रांची। 17, 18 और 19 फरवरी को खेल गांव में आयोजित सांसद खेल महोत्सव को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक खेल गांव परिसर में संपन्न हुई है बैठक की अध्यक्षता रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने की इस दौरान आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने खेलगांव परिसर का निरीक्षण किया। विभिन्न खेलों के प्रतिभागियों के ठहरने और प्रतियोगिता आयोजित करने से संबंधित स्थानों का निर्धारण किया गया। इसके बाद आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद संजय सेठ ने खेलगांव परिसर को नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिए झारखंड सरकार के कला, संस्कृति और खेलकूद मंत्री श्री हाफिजुल हसन के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव मोटिवेशन और खिलाड़ियों के प्रमोशन के लिए है। इस महोत्सव में अब तक 1750 प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों से 3,000 से अधिक खिलाड़ियों के भाग देने की संभावना है। सांसद ने बताया कि इस महोत्सव को लेकर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 फरवरी तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 10 फरवरी किया जा रहा है ताकि प्रतिभागियों को कोई समस्या नहीं हो। बैठक में एथलीट्स, बैडमिंटन, कबड्डी, योग, वुशु, तीरंदाजी से संबंधित विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श किया गया। महोत्सव के आयोजन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। बैठक में यह स्पष्ट निर्णय लिया गया की रांची के सुदूरवर्ती क्षेत्रों जैसे सिल्ली, ईचागढ़, खलारी जैसे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले खिलाड़ियों के लिए आवास की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न खेलों में प्रतिभागी के रूप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा जबकि विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। सांसद श्री सेठ ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता के रूप में केंद्रीय कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी मौजूद रहेंगे जबकि केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। केंद्रीय खेल राज्य मंत्री श्री निशीथ प्रमाणिक उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही झारखंड से जुड़े सभी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेलों के खिलाड़ी भी इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। सांसद ने बताया कि देशभर के लगभग एक दर्जन से अधिक सांसद इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बहुत जल्द ही कार्यक्रम से पूर्व उक्त स्थल पर भूमि पूजन भी किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से सांसद खेल महोत्सव के संयोजक अजय मारू, सह संयोजक संदीप वर्मा, झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक, शिवेंद्र दुबे, आदित्य सिंह, चंचल भट्टाचार्य, एन०के० डे, प्रवीण सिंह, प्रभाकर कुमार वर्मा, एस०डी० सिंह, चंद्रकांत रायपत, रमेंद्र कुमार सहित आयोजन समिति से जुड़े सभी लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं: