ब्लॉग खोजें

सिंगरौली ब्रेकिंग : ग्राम पंचायत गन्नई में क्रमांक 02, शासकीय उचित मूल्य दुकान नवीन संचालन कराए जाने पर लोगों को बहुत ही बड़ी सौगात

संवाददाता मिथिलेश यादव की रिपोर्ट।
देवसर। जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गन्नई में क्रमांक 02,  शासकीय उचित मूल्य दुकान  नवीन संचालन  कराए जाने पर लोगों को बहुत ही बड़ी सौगात मिली ग्राम पंचायत गन्नई में दो ऐसे ग्राम हैं। जोकि शासकीय उच्च मूल्य दुकान से 5 किलोमीटर  की दूरी से लोगों को आने में बहुत ही ज्यादा तकलीफ हो रहा था वही आपको बताते चलें कि जनपद सदस्य वार्ड 11 गन्नई के भैया रामधनी यादव ने लगातार ग्राम पंचायत क्षेत्र गन्नई में आम लोगों की जन समस्या को दूर कर रहे हैं। उन्होंने लाली महुआरी है और गजरहीया की जनता से कहा था कि हम जनपद सदस्य बनेंगे तो 5 किलोमीटर दूर से गला लेने नहीं जाना पड़ेगा गजरहिया में ही गल्ला गोदाम बनवाएगें और जो हमारे गजरहिया और लाली महुआरी की जनता सप्ताहिक बाजार के लिए परेशान होती है बरका, गन्नई,सरई का चक्कर लगाती है वह सप्ताहिक बाजार हमारे यहां भी लगेगा उन्होंने कई सारे ऐसे वादा किए और लगातार अपने वादों को पूरा अत्यंत अधिक प्रयास से कर रहे हैं।
सिंगरौली ब्रेकिंग : ग्राम पंचायत गन्नई में क्रमांक 02, शासकीय उचित मूल्य दुकान नवीन संचालन कराए जाने पर लोगों को बहुत ही बड़ी सौगात सिंगरौली ब्रेकिंग : ग्राम पंचायत गन्नई में क्रमांक 02,  शासकीय उचित मूल्य दुकान  नवीन संचालन  कराए जाने पर लोगों को बहुत ही बड़ी सौगात Reviewed by PSA Live News on 12:02:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.