ब्लॉग खोजें

कोयलांचल में कोयला चोर बन रहे बाहुबली दे रहे विभिन्न घटना को अंजाम, पैसा कमाकर हो गए हैं मालामाल

धनबाद। कोयला चोरो ने बरोरा एरिया मे कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी हिल टॉप मे मंगलवार की रात ड्यूटी पर तैनात एएमपी कोलियरी के सहायक खान प्रबंधक अनिल कुमार ओझा पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है। अधिकारी के शरीर पर कई जगहो पर चोट आई है ।उनका बाया हाथ टूट गया है। ओझा ने कैम्प मे घुसकर किसी तरह अपनी जान बचायी। उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर कर दिया गया है। अधिकारी के साथ कोयला चोरो द्वारा मारपीट की घटनाक्रम के बाद अधिकारियो मे रोष व्याप्त है। बुधवार को कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन बरोरा एरिया की बैठक जीएम पीयूष किशोर की अध्यक्षता मे हुई। जीएम ने बताया की कि निर्देशक तकनीकी ने करवाई का आश्वासन दिया है। जरूरत पड़ने पर एसएसपी और उपायुक्त के समक्ष इसे रखा जायेगा। बैठक मे फैसला लिया गया है की आउटसोर्सिंग पैच का निरीक्षण अब सीआईएसएफ की क्यूआरटी करेगी। एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन से करवाई और सुरक्षा की मांग की है। इधर बरोरा पुलिस ने पीओ अशोक कुमार की शिकायत पर कोयला चोरो की विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। और जांच मे जुट गई है। बरोरा थाना प्रभारी नंदु पाल ने कहा की दोषी बख्शे नही जायेगे जल्द सभी को गिरफ्तार किया जायेगा। एएमपी कोलियरी के आउटसोर्सिंग मे सीआईएसएफ और बीसीसीएल अधिकारियो के साथ आये दिन कोयला चोरो के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिये जाते है देखना ये है की बीसीसीएल प्रबंधन अपने अधिकारियो व सीआईएसएफ जवान की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाती है या इन्हे इसी तरह मार खाने के बाद एक बैठक कर मामले को हमेशा की तरह भुल जाती है।
कोयलांचल में कोयला चोर बन रहे बाहुबली दे रहे विभिन्न घटना को अंजाम, पैसा कमाकर हो गए हैं मालामाल कोयलांचल में कोयला चोर बन रहे बाहुबली दे रहे विभिन्न घटना को अंजाम, पैसा कमाकर हो गए हैं मालामाल Reviewed by PSA Live News on 4:41:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.