भारत विकास परिषद ने बिटिया की शादी में किया सहयोग, यह सहयोग का कारवां निरंतर आगे भी जारी रहेगा- अमित साहू
रामगढ़। रामगढ़ जिले के मरार बस्ती निवासी एक बिटिया के शादी में भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के सदस्यों के सकारात्मक एवं सराहनीय प्रयास से जरूरतमंद बिटिया को उपहार स्वरूप ड्रेसिंग टेबल सेंट्रल टेबल कुर्सी एवं अन्य कई सामग्री देकर बिटिया की शादी में उपहार स्वरूप सहयोग किया गया है। भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के पूर्व अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ जी के व्यवसायिक प्रतिष्ठान में एक सादे समारोह को आयोजित कर जरूरतमंद बिटिया की शादी में भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों के अथक प्रयास से कई उपहार बिटिया के शादी में सहयोग किया गया है इस अवसर पर अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि यह सहयोग का सिलसिला यूं ही निरंतर जारी रहेगा और आगे भी कायम रहेगा। पूर्व अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ ने कहा कि भारत विकास परिषद लगातार इस प्रकार के सहयोग में अपना अग्रणी भूमिका निभाता है और इस बार भी भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के सानिध्य में चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह कराने पर विचार विमर्श किया जा रहा है। ताकि जरूरतमंद बिटिया का शादी धूम धाम से हो सके। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सचिव डॉ अलोक रतन चौधरी उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, अनिल गोयल, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता समेत कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे। अंत में प्रदीप कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया l
भारत विकास परिषद ने बिटिया की शादी में किया सहयोग, यह सहयोग का कारवां निरंतर आगे भी जारी रहेगा- अमित साहू
Reviewed by PSA Live News
on
6:06:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: