ब्लॉग खोजें

बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से लोकतंत्र की हत्या कर रही है यूपीए सरकार : संजय सेठ

रांची। नियोजन नीति को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर हेमंत सोरेन की यूपीए सरकार के द्वारा किया गया बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज, इस सरकार के ताबूत की अंतिम कील साबित होगा। उक्त बातें सांसद श्री संजय सेठ ने यूपीए सरकार के द्वारा किए गए लाठीचार्ज के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कही। 
सांसद श्री सेठ ने कहा कि यह सरकार नौकरी और नियोजन जैसे मुद्दों पर युवाओं के कंधे पर चढ़कर आई है। हेमंत सोरेन ने यूपीए के नेतृत्व में जनता को बरगला कर वोट लिया और अब उन वोटों की कीमत के बदले जनता को लाठीचार्ज का तोहफा दे रहे हैं।
सांसद श्री सेठ ने कहा कि यूपीए नेतृत्व वाली सरकार कांग्रेस के नक्शे कदम पर चल रही है। युवाओं के खून का एक-एक बूंद इस भ्रष्ट और घोटालेबाज सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगा। सांसद ने कहा कि यह सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। कुछ दिन पूर्व शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठियां आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार से हिंसात्मक कार्रवाई की गई और अब नियोजन के सवाल पर इंसाफ मांगने आए युवाओं पर लाठीचार्ज कर उनका खून बहाया गया। सरकार की यह बर्बरतापूर्ण कार्रवाई लोकतंत्र की हत्या है। लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाली जनता, इस सरकार को इसका सही रास्ता दिखाएगी।
बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से लोकतंत्र की हत्या कर रही है यूपीए सरकार : संजय सेठ बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से लोकतंत्र की हत्या कर रही है यूपीए सरकार : संजय सेठ Reviewed by PSA Live News on 6:45:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.