ब्लॉग खोजें

रामगढ़ के कुंज बिहारी राय को एयर एंबुलेंस का मिला लाभ, दिल के मरीज राय को एयर एंबुलेंस से ले जाया गया

रांची। माननीय मुख्यमंत्री माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लोकार्पित  एयर एंबुलेंस के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। रविवार को रामगढ़ के 73 वर्षीय एक मरीज, कुंज बिहारी राय को, जो दिल के मरीज हैं, इलाज हेतु एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया। कुंज बिहारी राय के परिजनों ने सरकार के इस प्रयास की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का आभार जताया है और कहा कि आवेदन के साथ ही त्वरित एंबुलेंस सेवा उन्हें मुहैया कराई गई।

नोट: विशेष जानकारी के  कैप्टन सिन्हा, निदेशक, नागर विमानन से 9431114196 पर संपर्क कर सकते हैं।
रामगढ़ के कुंज बिहारी राय को एयर एंबुलेंस का मिला लाभ, दिल के मरीज राय को एयर एंबुलेंस से ले जाया गया रामगढ़ के कुंज बिहारी राय को एयर एंबुलेंस  का मिला लाभ, दिल के मरीज राय को एयर एंबुलेंस से ले जाया गया Reviewed by PSA Live News on 8:37:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.