रांची। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झारखंड की तीसरी करवाई। एसीबी रांची की टीम ने खूंटी तहसील कार्यालय के कर्मचारी राजस्व उप निरीक्षक अरविंद बिहारी दास को ५००० पांच हजार रुपए लेते हुवे गिरफ्तार किया आरोपी के काली महतो हूंटार से ने किसी कार्य हेतु पीड़ित से ५०००( पांच)हजार रुपए की मांग की थी । जिसके बाद पीड़ित ने इस बात की जानाकारी एसीबी को दी जिसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 5000/- हजार रुपये के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ।
राजस्व उप निरीक्षक पांच हजार रुपए घूस लेते हुवे रंगे हाथों गिरफ्तार
Reviewed by PSA Live News
on
7:03:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: