रामगढ़ । स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर सनराईज पब्लिक स्कूल, बरकाकाना,जिला रामगढ, झारखंड के प्रांगण में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि विश्व ब्राह्मण संघ व विप्र फाउंडेशन झारखंड प्रदेश मुख्य महासचिव सह सदस्यता प्रभारी माननीय प्रदीप कुमार शर्मा थे, सर्व प्रथम अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया, उसके उपरांत विधिवत उद्घाटन राष्ट्रीय झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रीय गीत संयुक्त रूप से गाकर किये। उसके उपरांत मुख्य अतिथि का सम्बोधन एवं अनेको स्वतन्त्रता सेनानियो को याद करते हुए, पंडित चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मी बाई, तात्या टोपे उनकी अमर गाथा संछेप मे सुनाई गई आज उनकी कुर्बानियों के बदोलत ही हम एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने है, विशिष्ट अतिथि माननीय नवीन पाठक, माननीय राम भगत शर्मा थे,विशिष्ट अतिथि ने भी स्वतन्त्रा सेनानियो की याद दिलाई, स्कूल के प्रबंधन माननीय अशोक कुमार पांडेय ने भी सुभाष चंद्र बोस, लक्ष्मी बाई ,भगत सिंह इत्यादी के बारे में कहा, बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम में अनेको देश भक्ती गीत गाये गये, तालीयो कि आवाज से काफी उत्साहित देखा जा रहा था। कार्यक्रम में बच्चो को गाईड शिक्षिका पूजा कुमारी कर रही थी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधा प्रसाद , रणधीर गुप्ता, संगीता गुप्ता, रूचि कुमारी, खुशी कुमारी, रजनी कुमारी, बसंती देवी इत्यादी एवं स्कूल के सेकडो बच्चो ने कार्यक्रम मे भाग लिये। अन्त में सभी के बीच मिठाइयों बाटी गई, कार्यक्रम के अंत में समापन की घोषणा की गई l
स्वतन्त्रता दिवस पर झंडोत्तोलन में बतौर मुख्य अतिथि बने विश्व ब्राह्मण संघ महासचिव प्रदीप शर्मा
Reviewed by PSA Live News
on
4:53:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: