ब्लॉग खोजें

हेमंत सरकार में क्यों नहीं हो रहा मंत्रिमंडल का बटवारा, क्या है कांग्रेस पार्टी की इस चिट्ठी में

 


रांची। हेमंत सोरेन के सीएम बनने के 7 दिन बाद गुरुवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, लेकिन विभाग का बंटवारा नहीं हो सका है। इसका मुख्य कारण कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की कथित चिट्‌ठी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता की कथित चिट्ठी ने सारा खेल बिगाड़ा और विभागों का बंटवारा होते-होते रह गया।


दरअसल, वेणुगोपाल ने सीएम हेमंत सोरेन के नाम चिट्‌ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने साफ लिखा कि कांग्रेस के किस मंत्री को कौन-सा विभाग दिया जाए। इस चिट्‌ठी की कॉपी प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को भी भेजी गई। प्रदेश अध्यक्ष ने चिट्‌ठी मिलने की पुष्टि भी की।


सूत्रों के मुताबिक, चिट्‌ठी के वायरल होने के बाद सरकार के भीतर ही चर्चा होने लगी। कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। इसके बाद कांग्रेस ने ही सीएम को विभागों का बंटवारा नहीं करने का सुझाव दिया। बताया जा रहा है कि अब मंत्रियों के विभागों में फेरबदल करके विभागों का बंटवारा किया जाएगा।

हेमंत सरकार में क्यों नहीं हो रहा मंत्रिमंडल का बटवारा, क्या है कांग्रेस पार्टी की इस चिट्ठी में हेमंत सरकार में क्यों नहीं हो रहा मंत्रिमंडल का बटवारा, क्या है कांग्रेस पार्टी की इस चिट्ठी में Reviewed by PSA Live News on 2:41:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.