ब्लॉग खोजें

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन


हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा) ।
 भागवत सेवा समिति बरवाला के तत्वावधान में अग्रवाल धर्मशाला बरवाला के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन हुआ | समिति के सदस्य कृष्ण मित्तल ने बताया कि इस कथा ज्ञान यज्ञ में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक वेद नारंग, नगरपालिका चेयरमेन रमेश बैटरीवाला, पार्षद प्रतिनिधि सुनील शर्मा व पूर्व पार्षद प्रतिनिधि मोनू संदूजा ने शिरकत की और अध्यक्षता प्रबंधक महाबीर प्रसाद मित्तल तंबाकू वाले , डॉक्टर सुभाष चोपड़ा व मास्टर प्रदीप कथूरिया ने की तथा मंच संचालन अजीत मेहता ने किया | इस कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पूरे मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया गया और भंडारा चलाया गया | इस भंडारे में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया | इससे पूर्व वृंदावन से आए महाराज पंडित सुरेश चंद्र शास्त्री ने अपने प्रवचनों व भजनों के माध्यम से श्री सुदामा चरित्र व विश्राम व्यास पूजन का अपने मधुर कंठ से गुणगान किया | इन भजनों पर उपस्थित श्रद्धालुगण झूम उठे | इस दौरान भगवान श्री कृष्ण की झांकियां भी दिखाई गई | इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राकेश मित्तल, मदन लाल चावला, राजेश मित्तल, अशोक सरदाना, मोनू चोपड़ा, आशा चुघ, विकास मित्तल, दीपेश मित्तल, विकास चोपड़ा, सुरेश गोयल, पवन गर्ग, गर्वित सरदाना, मुकेश कथूरिया, पंकज कथूरिया, गगनदीप कथूरिया व प्रदीप गर्ग समेत सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद रहे |

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन Reviewed by PSA Live News on 6:52:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.