जमशेदपुर। कदमा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दिन दहाड़े एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी है. युवक का नाम आलोक कुमार है, वो कांग्रेस कार्यकर्ता था और कई सामाजिक संस्था से जुड़ा हुआ था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मामले में डीएसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर रोड नंबर 4 में अज्ञात अपराधियों ने आलोक कुमार उर्फ मुन्ना नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. मृतक आलोक कुमार कांग्रेस का कार्यकर्ता भी था वह सामाजिक संस्थाओं से जुड़ा हुआ था.बताया जा रहा है कि शास्त्रीनगर रोड नंबर 4 के पास अपराधी घात लगाकर बैठे थे. उसी दौरान आलोक पर अपराधियों की नजर पड़ी और उन्होंने आलोक उर्फ़ मुन्ना को सामने से गोली मारी. गोली आलोक के सीने में लगी और वहीं सड़क पर गिर गया. इधर घटना के बाद क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है. तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और आलोक उर्फ़ मुन्ना को टीएमएच लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
दिन दहाड़े कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
Reviewed by PSA Live News
on
8:51:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: