ब्लॉग खोजें

सड़क हादसा में शिक्षक की दर्दनाक मौत

 


लातेहार ।  जिले के झरिया पेट्रोल पंप के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार शिक्षक संजय सिंह की मौत हो गई. संजय सिंह लातेहार के कुंदरी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत थे. वह  अपने घर से स्कूल जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक उन्हें कुचलते हुए गुजर गया. इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.


घटना की सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है.

सड़क हादसा में शिक्षक की दर्दनाक मौत सड़क हादसा में शिक्षक की  दर्दनाक मौत Reviewed by PSA Live News on 8:54:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.