ब्लॉग खोजें

रक्षा राज्य मंत्री से नई दिल्ली में डॉ० शरीन ने की मुलाकात, फ़ैटिलिवर और इससे होने वाली समस्या पर जताई चिंता,

बहुत जल्द डॉ० शरीन और उनकी टीम करेगी रांची में निःशुल्क स्क्रीनिंग की व्यवस्था।


रांची। आज रक्षा राज्यमंत्री श्री संजय सेठ ने नई दिल्ली में लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ० एस०के० शरीन और उनकी टीम से मुलाकात की। इस दौरान अस्पताल के डॉ० बी०बी० रेवारी और डॉ० कनिका कौशल भी मौजूद रहे। इस मुलाकात में रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने लिवर रोग विशेषज्ञ श्री शरीन से रांची में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और उसे बेहतर बनाने पर चर्चा की। प्रमुख रूप से रांची में बढ़ती फैटी लीवर और इससे जुड़ी अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई। रक्षा राज्य मंत्री ने डॉ० शरीन और उनकी टीम से आग्रह किया कि रांची में एक स्कैनिंग की व्यवस्था की जाए ताकि फैटी लीवर और उससे जुड़ी बीमारियों से लोगों का बचाव हो सके। रक्षा राज्य मंत्री की प्रस्ताव पर उन्होंने सहमति दी और कहा कि बहुत जल्द ही रांची लोकसभा क्षेत्र की जनता को निःशुल्क स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस मुलाकात में रक्षा राज्य मंत्री और डॉक्टर शरीन ने भी फैटी लीवर की बढ़ती समस्या पर चिंता जताई और उसके रोकथाम के उपायों पर भी चर्चा की। मुलाकात के बाद रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने कहा कि रांची में फैटी लीवर की समस्या कम हो सके। लोग स्वस्थ हो, इसके लिए डॉक्टर शरीन ने गंभीरता दिखाइ है। बहुत जल्द ही उनकी टीम रांची के लोगों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था करेगी ताकि लोग स्वस्थ रहें और यदि कोई समस्या हो तो उसका समय पर उपचार हो सके।

रक्षा राज्य मंत्री से नई दिल्ली में डॉ० शरीन ने की मुलाकात, फ़ैटिलिवर और इससे होने वाली समस्या पर जताई चिंता, रक्षा राज्य मंत्री से नई दिल्ली में डॉ० शरीन ने की मुलाकात, फ़ैटिलिवर और इससे होने वाली समस्या पर जताई चिंता, Reviewed by PSA Live News on 9:10:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.