ब्लॉग खोजें

एचईसी कर्मियों के बच्चों की स्कूल फीस 100% माफ हो : रमाशंकर प्रसाद

रांची। एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद ने कर्मियों के बच्चों की स्कूल फीस माफी को लेकर एचईसी प्रबंधन से लगातार बैठकें की हैं। उनका कहना है कि एचईसी ने शिक्षा के नाम पर बेहद कम कीमत पर निजी स्कूलों को जमीन दी, जहां कई बड़े स्कूल खोले गए, लेकिन एचईसी के अपने स्कूलों को बंद कर कर्मियों के बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था पूरी तरह समाप्त कर दी गई।


एचईसी में कार्यरत सभी कर्मचारियों के बच्चों की स्कूल फीस 100% माफ की जाए। जिन निजी स्कूलों को एचईसी की जमीन दी गई है, वे कर्मियों के बच्चों से कोई फीस न लें और फ्री नामांकन सुनिश्चित करें। इसके अलावा, इन स्कूलों की वार्षिक आय का 20% हिस्सा एचईसी को दिया जाए। यदि कोई विद्यालय इन शर्तों को मानने से इनकार करता है, तो उसकी लीज़ तत्काल रद्द की जाए और केवल उन्हीं स्कूलों को लीज़ दी जाए, जो इन शर्तों को स्वीकार करें।


अगर एचईसी प्रबंधन और विद्यालय प्रशासन जल्द ही इस पर ठोस कदम नहीं उठाते, तो मजदूर संघ आंदोलन करेगा। शिक्षा कर्मियों का अधिकार है, और इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

एचईसी कर्मियों के बच्चों की स्कूल फीस 100% माफ हो : रमाशंकर प्रसाद एचईसी कर्मियों के बच्चों की स्कूल फीस 100% माफ हो : रमाशंकर प्रसाद Reviewed by PSA Live News on 7:43:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.