भगवान् श्रीमन्नारायण खिचड़ी महाभोग से प्रसन्न होकर अभीष्ट फलों को देने वाले हैं।
रांची। दिव्यदेशम श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी )मंदिर में 22 मार्च शनिवार को 871 वाॅ खिचड़ी भंडारे का आयोजन हुआ । भंडारा में 1384 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और तृप्ति रूपी आनंद का अनुभव प्राप्त किया। इसके पहले प्रात: भगवान का विश्वरूप दर्शन और नित्याराधन संपादन हुआ । फिर महाआरती , महास्तुति और महभोग के बाद विधिपूर्वक तदियाराधन हुआ ।
शास्त्रों में बताया गया है की जो कोई भी भगवान श्रीहरि लक्ष्मीवेंकटेश्वर को खिचड़ी का भोग निवेदन करता है, उसके परिवार समूह के साथ ,श्रीभगवान् पाप के समुदाय को दग्ध करके अपने विष्णुलोक के परम पद को दे देते हैं। सकाम भाववाला पुरूष भगवान् को नैवेद्य अर्पण करके सारे मनोवांछित वरों को पाता है और मन के अनुरूप भोगों का उपभोग करता है।
आज के खिचड़ी महाप्रसाद का भोग: श्री अमिताभ खेतान , श्री संदीप खेतान, दुर्गा दाल मिल पंडरा रांची निवासी की ओर से लगा। अर्चक : श्री सत्यनारायण गौतम श्री गोपाश आचार्य और श्री नारायण दास ने दिन भर के अनुष्ठान को विधिवत संपन्न कराया ।
उपस्थित रहे सर्वश्री राम अवतार नरसरिया नारायण प्रसाद जालान अनूप अग्रवाल प्रदीप नरसरिया रंजन सिंह प्रभास मित्तल आदि के अतिरिक्त सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भक्ति के सागर में अवगाहन किया।
Reviewed by PSA Live News
on
7:55:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: