ब्लॉग खोजें

श्री राधा- कृष्ण सेवा धाम मंदिर में हुआ 199 वाँ अन्नपूर्णा महाप्रसाद का आयोजन, 2500 से भी अधिक श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण






रांची । श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित पुंदाग मे श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम में 199 वाँ श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। ट्रस्ट ने समाज सेवी वरिष्ठ सदस्य चुक्की देवी गाडोदिया उनके पौत्र राहुल गाडोदिया विभोर गाडोदिया एवं उनके परिवार के सौजन्य से तथा श्री कृष्ण प्रणामी के सदस्यों के द्वारा अन्नपूर्णा ‌महाप्रसाद भंडारे में आज पूड़ी- आलू चना टमाटर मिश्रित सब्जी, केसरिया खीर, वेजिटेबल पुलाव एवं केसरिया जलेबी  का वितरण किया गया। अन्नपूर्णा महाप्रसाद 2500 से भी अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया। अन्नपूर्णा महाप्रसाद का विधिवत भोग पुजारी अरविंद पांडे द्वारा लगाया गया। 


तत्पश्चात भव्य भजन संकीर्तन का संजीवनी सखी ग्रुप के द्वारा आयोजन हुआ। भजन गायन में संजीवनी सखी ग्रुप की संस्थापिका  पूनम बाला, रागिनी जयसवाल, शिवानी सिंह ढोलक बजाने मे धर्मेन्द्र  राय एवं निर्मल जालान ने अपने मनमोहक सुमधुर भजनों की अमृत गंगा का रसपान कराते हुए श्रोताओं को खूब झुमाया। तथा पूरे वातावरण को कृष्णमय एवं भक्तिमय बना दिया। गुरु महाराज की जन सेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 53 वर्ष पूरे होने उपलक्ष्य में एवं परमहंस डॉ.संत सदानंद महाराज के शिष्यों ने आज ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष निर्मल जालान एवं राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल की देखरेख में जरूरतमंदों अभावग्रस्त ग्रामीणों एवं मंदिर के आसपास रहने वाले श्रद्धालुओं को अन्नापूर्णा भंडारे का भोजन कराकरनसेवा की गई। ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने. बताया कि संस्था द्वारा श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर मे आज 199 वें अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का आयोजन था।आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। तथा भगवान श्री राधा कृष्ण मंदिर मे लगभग 5 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस अवसर पर- डुंगरमल अग्रवाल, निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, आलोक तुलस्यान,सुरेश अग्रवाल,पूरणमल सर्राफ,नन्द किशोर चौधरी,निर्मल छावनिका, शिव भगवान अग्रवाल चिरंजीलाल खण्डेलवाल,महेश पोद्दार,अंजनी अग्रवाल,मधु जाजोदिया, विजय अग्रवाल,विष्णु सोनी,पवन पोद्दार,विधा देवी अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल शोभा जालान, प्रमिला पुरोहित,सरोज पोद्दार ज्ञान प्रकाश शर्मा, परमेश्वर साहू, धीरज कुमार गुप्ता, महेश वर्मा, चन्द्रदीप साहु,हरीश कुमार, अशोक ठाकुर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं,पुरुष उपस्थित थे।

श्री राधा- कृष्ण सेवा धाम मंदिर में हुआ 199 वाँ अन्नपूर्णा महाप्रसाद का आयोजन, 2500 से भी अधिक श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण श्री राधा- कृष्ण सेवा धाम मंदिर में हुआ 199 वाँ अन्नपूर्णा महाप्रसाद का आयोजन, 2500 से भी अधिक श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण Reviewed by PSA Live News on 9:04:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.