रांची। द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज के तीन दिवसीय रांची दौरे के क्रम मे राउरकेला से सड़क मार्ग से शाम 5 बजे बिरसा चौक पहुंचने पर शंकराचार्य अभिनंदन समारोह समिति के सदस्यों ने भव्य अभिनंदन और स्वागत किया गया। तत्पश्चात मोटरसाइकिलों, कारों के काफिलों एवं भगवा ध्वजों के साथ अरगोड़ा चौक, सदानंद चौक, हरमू रोड होते हुए महाराजा अग्रसेन भवन में पहुंचे, शंकराचार्य जी के स्वागत में शहर के विभिन्न मार्गों पर प्रमुख सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा तोरण द्वार, बैनर, एवं होर्डिंग लगाई गई।शंकराचार्य जी का रांची आगमन पहली बार हुआ है, अग्रसेन भवन में समिति के मुख्य संयोजक विनय सरावगी एवं सभी संयोजक मंडली सदस्यों द्वारा शंकराचार्य जी को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र ओढ़ा कर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। अग्रसेन भवन के सभागार में शंकराचार्य महाराज जी के चरण पादुका खड़ाऊ का पूजन मुख्य यजमान विजय हरलालका 'छोटू' सपत्नीक व परिवार द्वारा पूरे विधि- विधान से किया। शंकराचार्य जी ने सभी उपस्थित धर्म प्रेमियों को आशीर्वचन एवं प्रसाद दिया। शंकराचार्य श्री सदानंद सरस्वती महाराज महाराजा अग्रसेन भवन में तीन दिनों तक प्रवास करेंगे। विनय सरावगी ने बताया कि 20 मार्च को शंकराचार्य जी का मारवाड़ी भवन में रांची नगर के प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। एवं शंकराचार्य जी का धर्म सभा एवं प्रवचन का कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात सभी धर्म प्रेमियों को शंकराचार्य जी आशीर्वचन देंगे। उन्होंने सभी धर्मलंबियों से धर्म सभा मे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। उक्त जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि बिरसा चौक एवं अग्रसेन भवन में शंकराचार्य जी को अभिनंदन एवं स्वागत करने वालों में-विनय सरावगी, बसंत मित्तल, रवि शंकर शर्मा, ललित कुमार पोद्दार, सुरेश चंद्र अग्रवाल, ललित नारायण ओझा, नंदकिशोर चंदेल, मनोज बजाज, प्रमोद शाश्वत, संजय जयसवाल, विनोद कुमार जैन,मनोज चौधरी, पवन शर्मा, पवन पोद्दार, प्रमोद अग्रवाल, अशोक पुरोहित, संजय सर्राफ, अनिल कुमार अग्रवाल, सत्यजीत सिंह अमिताभ धीरज, सौरभ सरावगी,शुभम जायसवाल, राजेश प्रसाद, मनीष सोनी, श्याम सुंदर शर्मा, सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित थे।
शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती महाराज जी का पहली बार रांची आगमन पर हुआ भव्य अभिनंदन व स्वागत
Reviewed by PSA Live News
on
10:53:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
10:53:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: