कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने व्यापारी एसोसिएशन बरवाला के सम्मान समारोह में की शिरकत, कहा, क्षेत्र के विकास कार्यों में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी
हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) । बरवाला में रविवार को व्यापारी एसोसिएशन बरवाला द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में बरवाला क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने सम्मान समारोह में कहा कि बरवाला के व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों का प्रेम, स्नेह और सत्कार अतुलनीय है। अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने बरवाला क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि बरवाला हल्का तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है और इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विकास योजनाओं पर विस्तृत अध्ययन किया जाए और हर कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए।
हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कर रही है। कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरवाला क्षेत्र की सभी विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाए और इसमें गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।
इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू, रामफल गुराना पूर्व वाइस चेयरमैन नगर पालिका बरवाला मंडल अध्यक्ष मोनू संदूजा, कृष्ण वर्मा,विनोद बंसल, पार्षद ज्योति बंसल ,विकास गुराना, पूर्व पार्षद पंकज, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा,मदन कामरेड,लाला जयनारायण राजलीवाला, मंडल अध्यक्ष मनोज मय्यड़, व्यापारी एसोसिएशन बरवाला के प्रधान रतन लाल राजलीवाल,त्रिलोक पंडत , राजा पुनिया, रोहताश नैन, रामकेश बंसल, लखी राम सहित समाजसेवी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Reviewed by PSA Live News
on
9:50:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: