ब्लॉग खोजें

पत्रकारों के लिए कैशलैस ट्रीटमेंट स्कीम का भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट ने किया स्वागत

 

हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा) ।  हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकारी कर्मचारियों की तरह हरियाणा में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए कैशलैस ट्रीटमेंट स्कीम का ऐलान किया है। इस स्कीम के तहत पत्रकार हरियाणा में किसी भी सरकारी और सूची में शामिल निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं। भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव राजेश सलूजा ने   घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से पत्रकारों की यह मांग थी जिसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूरा किया। भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सलूजा  ने स्वागत करते हुए कहा कि पत्रकारों को मान्यता देने संबंधी नियमों को भी सरल किया जाए ताकि अधिक से अधिक पत्रकार इस सुविधा का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक मासिक और छमाही अखबारों का समाज में अपना बहुत महत्व है इसलिए पहले के आधार पर इन से जुड़े पत्रकारों को भी यह सुविधा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। पत्रकार राजेश, कृष्ण लाल , गणेश वलेचा आदि ने सोशल मीडिया के पत्रकारों के लिए भी ऐसी सुविधा उपलब्ध करने की मांग की है। पत्रकार  कपिल मेहता, कमल हिंदूजा, रीना राजपूत आदि ने सरकार के इस कदम की प्रशंसा की।

पत्रकारों के लिए कैशलैस ट्रीटमेंट स्कीम का भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट ने किया स्वागत पत्रकारों के लिए कैशलैस ट्रीटमेंट स्कीम का भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट ने किया स्वागत Reviewed by PSA Live News on 9:05:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.