ब्लॉग खोजें

विकास के नाम पर आदिवासियों के धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण बर्दाश्त नही:कांके रोड सरना समिति


 रांची ।  आज कांके रोड सरना समिति के द्वारा सिरमटोली बचाव मोर्चा के आह्नवान पर राँची बन्द को लेकर कांके रोड सीएमपीआई के पास मशाल जूलुस निकाल कर 22 मार्च को संम्पूर्ण राँची बन्द का समर्थन किया गया।

 *कांके रोड सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू मुण्डा* ने कहा कि आदिवासी समाज बहूत शांति प्रिय लोग होते है हम विकास विरोधी नही है मगर विकास के नाम पर हमारे धार्मिक स्थल को अतिक्रमण करके विकास किजिएगा तो हम बिल्कूल शांत नही बैठने वाले है।हमें बिरसा मुण्डा,सिध्दूकान्हू,चाँद भेरउ,वीर बुधू भगत,तिलका मांझी, बनने में सरकार मजबूर ना करे।

 *कार्यकारी अध्यक्ष शशी मुण्डा* ने कहा कि कल का राँची बन्द इतिहासिक होगा चुंकि यह लड़ाई आदिवासियों के आस्था से जुड़ा है।

      मशाल जुलूस में मुख्य रूप से अध्यक्ष डब्लू मुण्डा,कार्यकारी अध्यक्ष शशी मुण्डा,सचिव रंजीत पहान, पहान पिंकल पहान,सोमरा मुण्डा,फागू मुण्डा,विशाल लिण्डा,राहूल लोहरा,रोहित कच्छप,सुजीत मुण्डा,सुनील उराँव,अमन हेमरोम,कृष्णा लोहरा,इत्यादि कांके रोड सरना समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।

    

विकास के नाम पर आदिवासियों के धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण बर्दाश्त नही:कांके रोड सरना समिति विकास के नाम पर आदिवासियों के धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण बर्दाश्त नही:कांके रोड सरना समिति Reviewed by PSA Live News on 9:01:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.