रांची। उपायुक्त -सह- जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री के नेतृत्व में सरहुल पर्व की तैयारियां चरम पर हैं। उपायुक्त ने आज सुबह नगर निगम, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, पथ निर्माण इत्यादि विभिन्न विभाग के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ जिला स्तरीय बैठक कर व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के स्पष्ट निर्देश दिए। शीर्ष पदाधिकारियों के नेतृत्व में सभी कार्यों को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है।
सरहुल पर्व के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस में भारी संख्या में युवक- युवतियां, बच्चे-बुज़ुर्ग सभी शामिल होते हैं। लोगों को आवागमन में कम से कम असुविधा हो इसको ध्यान में रखते हुए विभिन्न सरना स्थलों में मार्गों की साफ-सफाई का कार्य तेजी से जारी है। विशेष रूप से सिरम टोली सरना स्थल के समीप जेसीबी लगाकर सड़क समतलीकरण और मलबे को हटाने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है।
प्रकृति पर्व सरहुल को रांची में पूरे धूमधाम के साथ मनाने के लिए तैयारियां चरम पर हैं। नगर निगम द्वारा सफाई और चलंत शौचालय के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जगह-जगह पर चिकित्सा टीम तैनात की जाएगी। जगह-जगह पर पेयजल की व्यवस्था और मार्ग में सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित करने का कार्य तेजी पर है।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न जुलूस-मार्गो में विद्युत साज सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच इत्यादि का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है।
Reviewed by PSA Live News
on
11:16:00 am
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: