ब्लॉग खोजें

राशन कार्डधारियों के लिए " e-KYC सप्ताह " का आयोजन, जनवितरण प्रणाली दुकानदार कार्डधारी के निवास स्थान जाकर करेंगे e-KYC का कार्य

 पीला एवं गुलाबी राशन कार्डधारियों का किया जायेगा e-KYC

राशन कार्डधारी अपना e-KYC अवश्य करायें - उपायुक्त  

रांची। राज्य समेत रांची जिला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित पीला एवं गुलाबी राशन कार्डधारियों का e-KYC किया जा रहा है। विभाग द्वारा e-KYC की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गयी है। कार्डधारियों का शत प्रतिशत e-KYC ससमय पूर्ण कराने के लिए अब "e-KYC सप्ताह " का आयोजन किया जायेगा। रांची जिला में दिनांक 21.03.2025 से दिनांक 27.03.2025 तक "e-KYC सप्ताह " का आयोजन किया जाना है। 


"e-KYC सप्ताह " के दौरान (21-27 मार्च 2025 तक) जनवितरण प्रणाली दुकानदार कार्डधारी के निवास स्थान जाकर e-KYC का कार्य संपन्न करेंगे। इस संबंध में सभी पणन पदाधिकारी/प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत राशन कार्डधारियों की सूची संबंधित जनवितरण प्रणाली दुकानदार को 20 मार्च 2025 तक उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। e-KYC के दौरान पीडीएस दुकानदार कार्डधारी का मोबाइल नंबर वेरीफाई या नहीं होने पर अंकित भी करेंगे। पीडीएस दुकानदार द्वारा आधार सीड नहीं होने पर सीडिंग का कार्य भी संपन्न कराया जायेगा। प्रत्येक दिन e-KYC से संबंधित सूची पीडीएस डीलर द्वारा संबंधित पणन पदाधिकारी/प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी।


उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जिला के सभी पीला एवं गुलाबी राशन कार्डधारियों से e-KYC अवश्य कराने की अपील की है। साथ ही उनके द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को विभागीय निर्देश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने का निदेश भी दिया गया है।  

राशन कार्डधारियों के लिए " e-KYC सप्ताह " का आयोजन, जनवितरण प्रणाली दुकानदार कार्डधारी के निवास स्थान जाकर करेंगे e-KYC का कार्य   राशन कार्डधारियों के लिए " e-KYC सप्ताह " का आयोजन, जनवितरण प्रणाली दुकानदार कार्डधारी के निवास स्थान जाकर करेंगे e-KYC का कार्य Reviewed by PSA Live News on 3:38:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.