ब्लॉग खोजें

चोरी के एक केस में कोर्ट में हाजिरी लागकर बाहर निकलते ही बाइक चुराने लगा आरोपी


रांची ।
सिविल कोर्ट में छत्तीसगढ़ के जसपुर से तारीख पर पहुंचा चोरी का एक आरोपी बुधवार को कोर्ट रूम से बाहर निकलते ही वकील की बाइक चुराने लगा। हालांकि उसी वक्त पर वकील अपनी बाइक के पास पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी पकड़ा गया। आरोपी की पहचान रसीद के रूप में हुई है औैर वह छत्तीसगढ़ के जसपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ रांची के अलावा छत्तीसगढ़ के विभिन्न थानों में पहले से चोरी के 8 केस दर्ज हैं। पहले भी वह बाइक व कार चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर था। एक केस में हाजिरी लगाने के लिए बुधवार को वह सिविल कोर्ट पहुंचा था। अधिवक्ताओं ने तुरंत उसे पुलिस को सौंप दिया। आरोपी दमा का मरीज है। पकड़े जाने के बाद वह हाफने लगा जिसके बाद उसकी बिगड़ते स्थिति को देखते हुए पुलिस तुरंत सदर अस्पताल ले गई। वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।

चोरी के एक केस में कोर्ट में हाजिरी लागकर बाहर निकलते ही बाइक चुराने लगा आरोपी चोरी के एक केस में कोर्ट में हाजिरी लागकर बाहर निकलते ही बाइक चुराने लगा आरोपी Reviewed by PSA Live News on 3:28:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.