15 साल पुराने ट्रकों को परमिट नहीं मिलने पर ट्रक ऑनर एसोसिएशनों ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी
लोहरदगा, 11 अप्रैल 2025 । लोहरदगा-गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन और झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक ऑनर एसोसिएशन का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल आज झारखंड सरकार के परिवहन विभाग के सचिव विप्रा भाल, संयुक्त आयुक्त प्रवीण कुमार प्रकाश और उप परिवहन आयुक्त सह सचिव आरटीए हरिवंश पंडित से मिला और गंभीर मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को बताया कि दक्षिण छोटानागपुर और हजारीबाग प्रमंडल में पिछले कई महीनों से 15 वर्ष पुराने व्यावसायिक वाहनों को रोड परमिट नहीं दिया जा रहा है, जबकि उन्हीं वाहनों से टैक्स, फिटनेस शुल्क और अन्य शुल्क नियमित रूप से वसूले जा रहे हैं। परमिट न मिलने से लोहरदगा, गुमला और लातेहार जिले के बॉक्साइट परिवहन व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है, जिससे करीब 1500 से 2000 ट्रक प्रभावित हैं।
प्रतिनिधियों ने बताया कि इन ट्रकों से हजारों लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है और परमिट न मिलने के कारण इनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। दूसरी ओर, परिवहन विभाग बिना परमिट के इन ट्रकों को रोककर फाइन वसूल रहा है। जबकि राज्य के अन्य प्रमंडलों और अन्य राज्यों में ऐसे वाहनों को परमिट जारी किया जा रहा है।
एसोसिएशनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दक्षिण छोटानागपुर और हजारीबाग प्रमंडल के कुछ परिवहन अधिकारी बड़ी कंपनियों और व्यवसायियों से मिलीभगत कर छोटे ट्रक मालिकों को साजिशन बाहर कर रहे हैं। इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए ट्रक मालिकों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र परमिट जारी नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे और सभी ट्रकों को परिवहन आयुक्त कार्यालय के बाहर खड़ा कर देंगे। साथ ही, न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल ने यह मामला दक्षिण छोटानागपुर के आयुक्त को भी ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है। प्रतिनिधिमंडल में लोहरदगा-गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, उपाध्यक्ष बरज सिंह, सह-सचिव अभय सिंह और पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सचिव मुद्रिका यादव, नीरज कुमार समेत कई पदाधिकारी शामिल थे।
यह मामला न केवल व्यवसाय से जुड़ा है, बल्कि हजारों परिवारों की आजीविका से भी जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर अब ट्रक ऑनर एसोसिएशन आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: