महिलाओं और बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन, 231 महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
रांची, मौसीबाड़ी (जगरनाथपुर) । राष्ट्रीय लघु उद्योग लिमिटेड (भारत सरकार) के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत जन स्वास्थ्य अभियान में एक सराहनीय पहल करते हुए, स्वयंसेवी संस्था अभियान द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस विशेष शिविर में प्रसिद्ध महिला एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विजेता सिंह द्वारा 231 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के बाद महिलाओं को आयरन, कैल्शियम, मल्टीविटामिन, बीपी, बुखार, गैस और उल्टी-दर्द जैसी समस्याओं की दवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं। साथ ही, हर महिला को संस्था की ओर से सेनेटरी पैड भी निःशुल्क वितरित किया गया, जिससे मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बल मिला।
शिविर में डॉ. विजेता सिंह के साथ RMP प्रशांत कुमार, मेडिकल सहायक मनीष कुमार और परामर्शदात्री अम्बिका रानी ने अहम भूमिका निभाई। संस्था के सचिव मनोज कुमार राय ने पूरे आयोजन को समन्वित किया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को अल्पाहार भी वितरित किया गया, जिससे यह आयोजन सामाजिक सेवा के साथ-साथ मानवीय संवेदना का प्रतीक बन गया।
शिविर की सफलता पर राष्ट्रीय लघु उद्योग लिमिटेड रांची शाखा की प्रमुख श्रीमती किरण तिरु ने संस्था को शुभकामनाएं देते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया।
यह शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का माध्यम बना, बल्कि महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास भी साबित हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: