रांची: उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अखिलेश कुमार ने आज रातु अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण कर दाखिल-खारिज मामलों में गड़बड़ी की जांच की। यह कार्रवाई विशेष रूप से उन मामलों को लेकर की गई, जहां 10 डिसमिल तक की भूमि के दाखिल-खारिज आवेदन बिना ठोस कारण अस्वीकृत कर दिए गए थे।
निरीक्षण के दौरान रैंडम रूप से 5 अस्वीकृत मामलों की जांच की गई, जिनमें दस्तावेजी त्रुटि तो नहीं मिली, लेकिन आवेदन निर्धारित समय सीमा से अधिक समय तक लंबित रखे गए थे। इस पर अंचल अधिकारी रातु को सख्त निर्देश दिया गया कि सभी मामलों का निपटारा निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित करें।
प्रमुख निर्देश और कार्रवाई:
- सभी लंबित दाखिल-खारिज मामलों की सूची तैयार कर 7 दिनों में निष्पादन का आदेश।
- 10 डिसमिल तक की भूमि से संबंधित सभी अस्वीकृत आवेदनों की विस्तृत केसवार सूची मांगी गई।
- बिना उचित कारण अस्वीकृत मामलों की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच कराई जाएगी।
- दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, जिसमें प्रपत्र 'क' गठित किया जाएगा।
- उपायुक्त ने दोहराया कि दाखिल-खारिज जैसे जनहित से जुड़े मामलों में अनावश्यक देरी और मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी श्री रवि कुमार एवं अन्य राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।
जिले के सभी अंचल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश:
“दाखिल-खारिज के मामलों को समय पर निष्पादित करें। अस्वीकृति से पहले गहन मूल्यांकन करें और बिना ठोस कारण कोई मामला खारिज न किया जाए।”
यह कार्रवाई उपायुक्त के उस व्यापक अभियान का हिस्सा है जिसके तहत जमीनी स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा रही है।
रातु अंचल में दाखिल-खारिज मामलों की जांच: बिना ठोस कारण अस्वीकृति पर उपायुक्त ने जताई सख्ती
Reviewed by PSA Live News
on
6:56:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: