उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में कोषांगों की समीक्षा बैठक, सफल आयोजन को लेकर दिए निर्देश
रांची। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् (Eastern Zonal Council) की 27वीं बैठक का आयोजन आगामी 10 मई 2025 को रांची स्थित होटल रैडिसन ब्लू में किया जाएगा। बैठक के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन ने तैयारियों को गति दे दी है। इसी क्रम में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा, "कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर का है, अतः इसकी गरिमा और मर्यादा बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी कोषांग समयबद्ध रूप से तैयारी शुरू कर दें।"
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद:
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार सिन्हा
- उप विकास आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव
- अनुमंडल पदाधिकारी श्री उत्कर्ष कुमार
- अपर जिला दंडाधिकारी श्री राजेश्वरनाथ आलोक
- यातायात पुलिस अधीक्षक डॉ. कैलाश करमाली
- सहित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी
जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था हेतु सुरक्षा, आवासन, यातायात, अतिथि सत्कार, स्थल प्रबंधन, प्रेस एवं मीडिया, आपातकालीन सेवाएं आदि से संबंधित विभिन्न कोषांगों का गठन किया है।
उपायुक्त ने अंत में स्पष्ट किया कि सभी कोषांग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और कार्य प्रगति की रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें, ताकि किसी भी स्तर पर कोई चूक न हो और बैठक का आयोजन सफल व गरिमामय तरीके से संपन्न हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं: