ब्लॉग खोजें

पहलगाम नृशंस आतंकी हमला घटना की केंद्र सरकार त्वरित कार्रवाई करें: संजय सर्राफ


रांची। विश्व
 हिंदू परिषद सेवा विभाग व श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट झारखंड के प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले की कड़े शब्दों पर घोर निंदा की है। उन्होंने इसे कयरतापूर्ण एवं घृणित कृत्य बताते हुए हुए कहा है कि आतंकियों ने हमला कर देश की एकता और अखंडता पर प्रहार करने की दुस्साहस किया है। जो कि मानवता सहिष्णुता और भारत की संस्कृति एकता पर सीधा आघात है। पहलगाम की पवित्र धरती पर घटी यह क्रूर आतंकी हमला न केवल अमानवीयता की पराकाष्ठा है बल्कि समूची मानवता के विरुद्ध किया गया एक कायरतापूर्ण अपराध है उन सभी निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या ने हर संवेदनशील हृदय को व्यथित और मौन कर दिया है, ऐसे विभत्स आतंकी हमले से देशभर में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई है। इस दर्दनाक आतंकी हमले घटना की केंद्र सरकार त्वरित कठोर कार्रवाई करते हुए इसका मुंहतोड़ जवाब दे। हम उन सभी दिवंगत आत्माओं को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं वे हमारे हृदय में सदा अमर रहेंगे न केवल एक स्मृति बनकर बल्कि एक चुप प्रतिरोध बनकर उस अंधकार के विरुद्ध जो मासूम जिंदगियों को निगलता है। आतंकवाद केवल सुरक्षा का मुद्दा नहीं बल्कि राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता की भी चुनौती है। समाज के हर वर्ग को आतंकवादी के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना होगा।

पहलगाम नृशंस आतंकी हमला घटना की केंद्र सरकार त्वरित कार्रवाई करें: संजय सर्राफ पहलगाम नृशंस आतंकी हमला घटना की केंद्र सरकार त्वरित कार्रवाई करें: संजय सर्राफ Reviewed by PSA Live News on 3:01:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.