धनबाद पुनर्मतदान व चुनावी तनाव पर होगी विशेष चर्चा
रांची। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरिष्ठ सदस्यों, अभिभावकों, जिला अध्यक्षों एवं जिला मंत्रियों की एक अत्यावश्यक एवं आपातकालीन बैठक 24 अप्रैल 2025, गुरुवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे स्थानीय अग्रसेन भवन, रांची में आहूत की गई है।
यह जानकारी रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार एवं महामंत्री विनोद कुमार जैन ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी 27 अप्रैल को सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए धनबाद जिले में होने वाले पुनर्मतदान पर विशेष चर्चा की जाएगी। साथ ही चुनाव को लेकर प्रांत भर में व्याप्त असंतोष एवं तनाव को समाप्त करने के उपायों पर भी विचार-विमर्श होगा।
बैठक में राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे और उनकी अनुमति से अन्य जरूरी बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि सम्मेलन के सभी संबंधित सदस्यों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लें और मार्गदर्शन व बहुमूल्य सुझाव दें।
कोई टिप्पणी नहीं: