वरूथिनी एकादशी पर श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में महाभिषेक व विशेष पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे कपाट
रांची: वैशाख कृष्ण पक्ष की वरूथिनी एकादशी के पावन अवसर पर 24 अप्रैल गुरुवार को रांची स्थित दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में दिव्य दम्पति श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर का उद्यास्तमन सेवा सहित महाभिषेक भव्य रूप में संपन्न होगा। इस अवसर पर भक्तों के लिए विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है।
मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार, प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और संध्या 4:00 बजे से 7:00 बजे तक मंदिर के गोपुरम के बाहरी कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे, ताकि वे पूजा-अर्चना एवं दर्शन का लाभ प्राप्त कर सकें।
अनुष्ठान की मुख्य विशेषताएं होंगी:
- उद्यास्तमन सेवा
- महाभिषेक
- श्रृंगार महा आरती
- नित्य आराधन
- नैवेद्य भोग
- महा स्तुति
वरूथिनी एकादशी को शास्त्रों में अत्यंत पुण्यकारी माना गया है। इस व्रत के प्रभाव से इस लोक में सुख और परलोक में मोक्ष की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को करने से मान्धाता, धुंधुमार जैसे राजा भी स्वर्गलोक को प्राप्त हुए। दस हज़ार वर्षों की तपस्या के बराबर फल इस एकादशी व्रत से प्राप्त होता है।
मंदिर प्रबंधन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नियत समय पर पहुँचकर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें और इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएँ।
वरूथिनी एकादशी पर श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में महाभिषेक व विशेष पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे कपाट
Reviewed by PSA Live News
on
6:24:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: