पहलगाम आतंकी हमला: 28 निहत्थे पर्यटकों की हत्या ने झकझोरा देश, श्री अजय राय ने जताया गहरा शोक और आक्रोश
रांची/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में कल हुए भीषण आतंकी हमले में 28 निहत्थे पर्यटकों की क्रूर हत्या ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने भारत की सांस्कृतिक सहिष्णुता, एकता और मानवता को गहरी ठेस पहुँचाई है।
धर्म के आधार पर किए गए इस कायराना और जघन्य हमले की पूरे देश में तीव्र निंदा हो रही है। भारतीय जनता पार्टी, झारखंड के मीडिया संपर्क विभाग के संयोजक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अजय राय ने इसे “भारत की आत्मा पर हमला” करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है।
श्री राय ने कहा:
"यह हमला केवल निर्दोष पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक सहिष्णुता पर सुनियोजित हमला है। यह आतंकी मानसिकता विकृत और अमानवीय है, जिसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। केंद्र सरकार इस पूरे मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है। गृह मंत्री श्री अमित शाह का आज का कश्मीर दौरा इस बात का स्पष्ट संकेत है कि सरकार आतंक के खिलाफ पूरी तरह सख्त है और दोषियों को कठोरतम सजा दी जाएगी।”
श्री राय ने शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और कहा:
"यह वह क्षण है जब देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना होगा। हम सभी को यह स्पष्ट संदेश देना होगा कि आतंकवाद से भारत की एकता और संकल्प को कोई नहीं तोड़ सकता।"
यह आतंकी हमला न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है, बल्कि यह भी स्पष्ट करता है कि आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही अब और विलंब नहीं सहेगी। देश की जनता सरकार के साथ खड़ी है और राष्ट्र विरोधी ताकतों को करारा जवाब देने के लिए तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं: