ब्लॉग खोजें

Pahalgam Terror Attack: डल झील की सैर की जिद ने बचाई तीन हाईकोर्ट जजों की जान, हमले से चंद घंटे पहले छोड़ा पहलगाम

 


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से ठीक कुछ घंटे पहले केरल हाईकोर्ट के तीन जज – जस्टिस अनिल के. नरेंद्रन, जस्टिस जी. गिरीश और जस्टिस पी.जी. अजित कुमार – वहां से रवाना हो गए थे। हमले के समय अगर वे पहलगाम में मौजूद रहते, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई डल झील में शिकारा सवारी की उस "जिद" ने, जो बाद में उनकी सुरक्षा का कारण बन गई।

जजों का यह आठ सदस्यीय दल 17 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर पहुंचा था और सोमवार को पहलगाम में ठहरा था। उन्होंने क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया और दिनभर वहीं रुके। मंगलवार सुबह लगभग 9:30 बजे वे श्रीनगर के लिए रवाना हो गए। इस प्रस्थान के पीछे जस्टिस नरेंद्रन की डल झील में नाव की सवारी की इच्छा प्रमुख वजह थी – उन्होंने दोपहर तक श्रीनगर पहुंचने की जिद की थी।

जिस समय आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, उस वक्त जजों का काफिला पहलगाम से निकल चुका था। हमले में 26 लोगों की जान गई, लेकिन जजों का समय पर रवाना होना एक बड़ी त्रासदी से उनका बचाव बन गया।

डल झील की शांत लहरों में एक सुकून की तलाश थी, जिसने अनजाने में उन्हें एक खौफनाक हमले से दूर कर दिया – यह एक ऐसी ‘जिद’ थी, जो जिंदगी बन गई।

Pahalgam Terror Attack: डल झील की सैर की जिद ने बचाई तीन हाईकोर्ट जजों की जान, हमले से चंद घंटे पहले छोड़ा पहलगाम Pahalgam Terror Attack: डल झील की सैर की जिद ने बचाई तीन हाईकोर्ट जजों की जान, हमले से चंद घंटे पहले छोड़ा पहलगाम Reviewed by PSA Live News on 10:37:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.