ब्लॉग खोजें

रिम्स निदेशक पद से हटाने के खिलाफ डॉ. राजकुमार पहुंचे हाईकोर्ट, बोले– झूठे आरोपों के आधार पर हटाया गया


रांची:
रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ. राजकुमार ने अपने पद से हटाए जाने को चुनौती देते हुए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह फैसला नैसर्गिक न्याय और रिम्स नियमावली-2002 का घोर उल्लंघन है। याचिका में उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई थी, लेकिन बिना स्पष्टीकरण या सुनवाई का अवसर दिए, उन्हें अचानक हटा दिया गया।

डॉ. राजकुमार ने अदालत से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई को अवैध घोषित किया जाए। उन्होंने कहा, “मैंने अपने कार्यकाल में निष्ठा और ईमानदारी से काम किया। मुझ पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित हैं।”

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री और रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष डॉ. इरफान अंसारी द्वारा जारी 17 अप्रैल के उस आदेश को भी रद्द करने की मांग की है, जिसमें कहा गया था कि डॉ. राजकुमार ने निदेशक रहते मंत्रिपरिषद व शासी परिषद के निर्देशों का पालन नहीं किया और उनकी कार्यप्रणाली असंतोषजनक रही। इसी आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटाते हुए तीन माह का वेतनभत्ता प्रदान किया गया।

डॉ. राजकुमार ने इस पूरे प्रकरण को संस्थान की गरिमा और चिकित्सा शिक्षा की स्वतंत्रता पर हमला बताया है। अब कोर्ट से उन्हें न्याय की उम्मीद है।

रिम्स निदेशक पद से हटाने के खिलाफ डॉ. राजकुमार पहुंचे हाईकोर्ट, बोले– झूठे आरोपों के आधार पर हटाया गया रिम्स निदेशक पद से हटाने के खिलाफ डॉ. राजकुमार पहुंचे हाईकोर्ट, बोले– झूठे आरोपों के आधार पर हटाया गया Reviewed by PSA Live News on 10:27:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.