इस बार और भी भव्य होगी दुर्गा पूजा: श्री रामलला पूजा समिति ने शुरू की तैयारियाँ, 1000 से अधिक कार्यकर्ता होंगे शामिल
रांची। श्री रामलला पूजा समिति, रांची के तत्वावधान में दुर्गा पूजा 2025 के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को मेफेयर बैंक्विट हॉल, धुर्वा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री अशोक चौधरी ने की, जबकि स्वागत भाषण समिति के महामंत्री कुणाल अजमानी ने दिया।
कुणाल अजमानी ने अपने संबोधन में बताया कि— “विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का आयोजन अत्यंत भव्य और ऐतिहासिक होगा। इस बार आयोजन को और अधिक विस्तारित करते हुए 1000 से भी अधिक कार्यकर्ताओं को समिति से जोड़ा जाएगा। श्रीराम मंदिर की झांकी ने जिस प्रकार देशभर से श्रद्धालुओं को आकर्षित किया था, हम उसे और नए रूप में प्रस्तुत करने की तैयारी में हैं।”
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष लगभग 25 लाख श्रद्धालु मां भवानी के दर्शन के लिए पहुंचे थे, जो अब तक की सबसे बड़ी भीड़ थी। पंडाल की सुंदरता और वैभव को रांची के अनेक प्रमुख समाचार पत्रों ने ‘अब तक का सर्वश्रेष्ठ पंडाल’ बताया, जिससे आयोजन समिति को गौरव की अनुभूति हुई।
पूजा पंडाल की भव्यता बनी आकर्षण का केंद्र
श्री अजमानी ने यह भी बताया कि देश के पांच राज्यों से लोग श्रीराम मंदिर के प्रतिरूप को देखने पहुंचे थे। “इस बार समिति माता के भक्तों के लिए दर्शन व्यवस्था को और सुलभ बनाएगी। HEC और धुर्वा क्षेत्र के लोगों का जिस प्रकार सहयोग मिला, उससे हम उत्साहित हैं। स्थानीय नागरिकों की भागीदारी को और सशक्त किया जाएगा,” उन्होंने कहा।
बैठक में सदस्यों ने दिए बहुमूल्य सुझाव
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पूजा आयोजन को और भव्य बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। वक्ताओं में विनय जायसवाल, कमल ठाकुर, शोभा यादव, नीलम चौधरी, कृष्णा महतो, उमेश यादव, धर्मेंद्र तिवारी, डॉ. दिलीप सोनी, रवि कुमार टुंना, रोहित शारदा और सुनील जायसवाल प्रमुख रूप से शामिल थे।
उन्होंने कहा कि “रांची शहर के बाहर धुर्वा क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन की पहल करके समिति ने एक मिसाल कायम की है। अब HEC और धुर्वा के लोगों को भी सीधे पूजा आयोजन में जोड़ना चाहिए ताकि वे भी सेवा दे सकें।”
कार्यक्रम संचालन व धन्यवाद ज्ञापन
बैठक का संचालन प्रमोद सारस्वत ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सतीश सिंह ने प्रस्तुत किया।
उपस्थित गणमान्य सदस्य:
बैठक में अशोक चौधरी, कुणाल अजमानी, धर्मेंद्र तिवारी, प्रमोद सारस्वत, विकास सिंह, उमेश यादव, विनय जायसवाल, कमल ठाकुर, कृष्णा महतो, अनिल गोयल, राजू पोद्दार, नीलम चौधरी, शोभा यादव, निर्मल जालान, रोहित पांडे, दीपक चौधरी, मनीष लोधा, अमरनाथ सरकार, रोहित शारदा, सुनील जायसवाल, पवन सिंह, प्रवीण कुमार, महेश सोनी, सतीश सिंह, रवि कुमार टुन्ना, आशीष भाटिया, सुजीत कुमार, अमर कुमार, अनिल चौधरी, डॉ. दिलीप कुमार सोनी, ललित चौधरी, आशुतोष द्वेदी, सागर चंद्रवंशी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
श्री रामलला पूजा समिति का उद्देश्य केवल पूजा का आयोजन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। इस वर्ष का आयोजन न केवल श्रद्धा का प्रतीक होगा, बल्कि सामूहिक एकता और सेवा भावना का जीवंत उदाहरण भी बनेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: