रांची, 24 मई: हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आज श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा 157वें श्री श्याम भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भजन-कीर्तन एवं भोग अर्पण के साथ हुई, जिसमें मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, प्रवीण मेवाड़ा, पूनम मेवाड़ा सहित सभी सदस्यों एवं सेवकों ने 'आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी' जैसे भक्तिमय भजनों के साथ ठाकुर जी से भोग स्वीकार करने का निवेदन किया।
श्री खाटूनरेश बजरंगबली, शिव परिवार, लड्डू गोपाल, शालिग्राम जी, गरुड़ जी व गुरुजनों को भोग अर्पित कर महाप्रसाद तैयार किया गया, जिसे बाद में विशाल भंडारे में वितरित किया गया।
मेवाड़ा परिवार द्वारा सबसे पहले मंदिर के आचार्यों को भोग अर्पित कर आशीर्वाद लिया गया। भंडारे के समय मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भर गया और हरमू रोड पर लंबी कतारें लग गईं। भक्तों की जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में प्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ। आज के विशेष भंडारे में वेजिटेबल बिरयानी, आलू चना दाल, लौकी मिक्स सब्जी, केसरिया जलेबी, गुलाब शरबत, खीर-चूरमा जैसे व्यंजनों का प्रसाद वितरित किया गया।
प्रत्येक भंडारे की परंपरा अनुसार खीर-चूरमा का प्रथम भोग ठाकुर जी को अर्पित कर इसे महाप्रसाद के रूप में वितरित किया गया। भोग अर्पण के पश्चात मंडल के वरिष्ठ सदस्य रतन शर्मा रांची गौशाला में जाकर गौमाता को भोजन कराकर आयोजन की पूर्णता का प्रतीक प्रस्तुत करते हैं।
इस भव्य आयोजन में लगभग 2500 से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। संपूर्ण आयोजन की निगरानी अध्यक्ष सुरेश सरावगी द्वारा की गई जिससे प्रसाद की शुद्धता सुनिश्चित रही।
इस पावन अवसर पर मंडल के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, गौरव अग्रवाल मोनू, श्याम सुंदर शर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया, स्नेह पोद्दार, अमित सरावगी, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, राहुल मारू, मुकेश काबरा, मदन बगड़िया, प्रकाश काबरा, श्याम सुंदर जोशी, कौशल चौधरी, वेद भूषण जैन, अंकित सिंह, कृष्णा अग्रवाल, हर्ष कुमार, रणधीर जायसवाल, मनोज खेतावत सहित 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सेवा में योगदान दिया।
मंडल मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि अगले मंगलवार को 156वां सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा।
—रिपोर्ट: PSA Live News, रांची

कोई टिप्पणी नहीं: