ब्लॉग खोजें

हिंडालको गुरदारी माइंस में इंटक यूनियन का हुंकार: मजदूरों ने घेरा कार्यालय, 101 ने ली सदस्यता

गुरदारी । हिंडालको गुरदारी माइंस में काम कर रहे मजदूरों और जमीन मालिकों की समस्याओं को लेकर इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) की एक अहम बैठक शनिवार को पंचायत भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के ज़िला अध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने की। इस अवसर पर 101 मजदूरों ने इंटक की सदस्यता ग्रहण की, जिससे यूनियन को क्षेत्र में एक नई ताकत मिली है।

बैठक की शुरुआत स्थानीय मजदूरों द्वारा यूनियन अध्यक्ष आलोक कुमार साहू का माल्यार्पण कर स्वागत करने से हुई। इसके बाद मजदूरों ने अपनी पीड़ाएं खुलकर सामने रखीं। उन्होंने बताया कि माइंस में बॉक्साइट खनन के बाद जमीन का समतलीकरण नहीं किया गया, ट्रक मालिकों को परिवहन में प्राथमिकता नहीं मिलती, और कंपनी द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार देने में भी भेदभाव किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र में न तो समुचित अस्पताल की व्यवस्था है और न ही गुणवत्तापूर्ण स्कूल।

यूनियन अध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने अपने संबोधन में दो टूक कहा, "पूंजीपति पैसा बहाएंगे, हम मजदूर पसीना बहाएंगे, लेकिन अब अन्याय नहीं सहेंगे।" उन्होंने कहा कि इंटक यूनियन अब गुरदारी क्षेत्र में मजदूरों की आवाज़ बनेगी और हर मंच पर उनके हक की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंडालको कंपनी क्षेत्र से करोड़ों रुपये का खनिज निकाल रही है, लेकिन क्षेत्र का विकास आज भी उपेक्षित है।

श्री साहू ने स्वर्गीय राजेंद्र बाबू को मजदूरों का मसीहा बताते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे के नेतृत्व में इंटक झारखंड में मजबूती से काम कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय सांसद सुखदेव भगत के प्रयास से टूटवा कुजाम रोड से रमझरिया और कुजाम से छोटूंग पाठ तक सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही निविदा जारी की जाएगी।

बैठक के बाद, आलोक साहू एवं दीपदयाल सारस के नेतृत्व में सैकड़ों मजदूरों ने एक विशाल जुलूस निकाला और हिंडालको कार्यालय का घेराव किया। मजदूरों ने नारेबाजी करते हुए कंपनी को चेतावनी दी कि यदि उनके अधिकारों का हनन किया गया, तो इंटक इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग:
दीपदयाल सारस, अनिल असुर, पीटर बेंग, मुखिया पुष्पा चौराठ, महात्मा उरांव, कुणाल अभिषेक, डॉ. रीगन साहू, रोहित बैंक, मदन मुंडा, वसंत सीटू, प्रताप बेंग, निर्मन केरकेट्टा, कुलदीप सारस, विजय टोप्पो, दीपक असुर, विनोद मुंडा, प्रकाश एक्का समेत सैकड़ों मजदूरों ने भाग लिया।

गुरदारी माइंस में इंटक यूनियन के सशक्त हस्तक्षेप और मजदूरों की एकजुटता ने यह संदेश दे दिया है कि अब क्षेत्र में मजदूरों और स्थानीय जमीन मालिकों की अनदेखी नहीं चलने दी जाएगी। आने वाले दिनों में इस आंदोलन का असर व्यापक रूप से देखने को मिल सकता है।

हिंडालको गुरदारी माइंस में इंटक यूनियन का हुंकार: मजदूरों ने घेरा कार्यालय, 101 ने ली सदस्यता हिंडालको गुरदारी माइंस में इंटक यूनियन का हुंकार: मजदूरों ने घेरा कार्यालय, 101 ने ली सदस्यता Reviewed by PSA Live News on 8:49:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.