नक्सलियों पर करारा प्रहार: लातेहार के इचावार जंगल में दो ढेर, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने घायल जवान से की मुलाकात
लातेहार । देश को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा चलाए जा रहे ‘नक्सली मुक्त भारत’ अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। लातेहार जिले के इचावार जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में एक का नाम पप्पू लोहरा बताया जा रहा है, जो लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों को वांछित था। इस मुठभेड़ के दौरान बहादुरी से मुकाबला करते हुए पुलिस के जवान अवध सिंह घायल हो गए, जिनका इलाज रांची के राज अस्पताल में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने राज अस्पताल पहुंचकर घायल जवान से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की स्थिति की जानकारी ली और जवान की बहादुरी की सराहना की।
मीडिया से बातचीत में श्री सेठ ने कहा, “यह स्पष्ट संकेत है कि देश में नक्सलवाद अब अपने अंतिम दौर में है। हमारे यशस्वी गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का संकल्प है कि वर्ष 2025 तक हिंदुस्तान को पूरी तरह से नक्सलमुक्त कर दिया जाएगा। उसी के अंतर्गत आज पूरे देश में एक संगठित रणनीति के तहत नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र जैसे नक्सल प्रभावित राज्यों में लगातार सफलताएं मिल रही हैं।”
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और केंद्र व राज्य सरकारों की समन्वित रणनीति से नक्सलियों का नेटवर्क तेजी से टूट रहा है। साथ ही अब ग्रामीणों और स्थानीय युवाओं का भी सहयोग बढ़ा है, जिससे इस लड़ाई को जनसमर्थन भी मिल रहा है।
झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सुरक्षा बलों की सक्रियता और केंद्र सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते नक्सलवाद की कमर टूटती नजर आ रही है। इस ताज़ा कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अब देश नक्सली हिंसा को और बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है।
लातेहार की इस कार्रवाई ने केंद्र सरकार की नक्सल विरोधी नीति की सफलता का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया है। जवानों का उत्साह और सरकार की रणनीतिक दृढ़ता मिलकर इस मिशन को निश्चित रूप से सफल बनाएंगे। पूरा देश आज इन वीर सपूतों के साहस और बलिदान को सलाम करता है।

कोई टिप्पणी नहीं: