ब्लॉग खोजें

बड़ी खबर: लोहरदगा में भीषण सड़क हादसा – बारात से लौट रही स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, 14 वर्षीय बच्ची की मौत, सात गंभीर रूप से घायल


लोहरदगा, झारखंड। 
जिले के सेनहा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक 14 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है।

यह दर्दनाक घटना रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है, जब निंगनी से बारात लेकर लौट रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर विशाल बरगद के पेड़ से जा टकराई। हादसे में मृत बच्ची की पहचान पालकोट थाना क्षेत्र के डहू डाड गांव निवासी दूल्हे की 14 वर्षीय फुफेरी बहन के रूप में हुई है, जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना का कारण ड्राइवर को झपकी आ जाना बताया जा रहा है। तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो सीधी पेड़ से जा भिड़ी, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही सेनहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के साथ ही स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। बाद में सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।

हादसे में घायल होने वालों में निंगनी लॉज के मालिक रामलखन साहू के परिजन भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि निंगनी निवासी शंकर साहू (मास्टर) के बेटा, बहू और अन्य पारिवारिक सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं और रिम्स में इलाजरत हैं।

रिम्स में इलाज के दौरान संसाधनों की कमी और व्यवस्था की धीमी गति को लेकर परिजनों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रशासन और आम लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि सभी घायलों को समय पर और उचित इलाज मिल सके।

स्थानीय लोगों की मांग:
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रात में चलने वाली गाड़ियों की निगरानी बढ़ाने, ड्राइवरों की थकान और नशा परीक्षण जैसे उपायों की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

अब तक की स्थिति:

  • मृतक: 1 (14 वर्षीय किशोरी)
  • गंभीर रूप से घायल: 7
  • सभी का इलाज रिम्स, रांची में जारी
  • दुर्घटना का कारण: ड्राइवर को नींद लगना
  • पुलिस जांच जारी, वाहन जब्त

यह हादसा एक बार फिर दिखाता है कि लापरवाही और थकावट के चलते सड़कें कैसे जानलेवा बन जाती हैं। प्रशासन से अपेक्षा है कि पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र आर्थिक सहायता और इलाज के लिए विशेष व्यवस्था की जाए।

बड़ी खबर: लोहरदगा में भीषण सड़क हादसा – बारात से लौट रही स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, 14 वर्षीय बच्ची की मौत, सात गंभीर रूप से घायल बड़ी खबर: लोहरदगा में भीषण सड़क हादसा – बारात से लौट रही स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, 14 वर्षीय बच्ची की मौत, सात गंभीर रूप से घायल Reviewed by PSA Live News on 9:21:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.