ब्लॉग खोजें

श्री श्याम मंदिर में आयोजित हुआ 154वां भव्य श्री श्याम भंडारा, 2500 से अधिक भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद




रांची, 03 मई। 
हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शुक्रवार को श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा 154वां श्री श्याम भंडारा अत्यंत भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की भव्यता और आयोजन की व्यवस्थाएं इस बार भी भक्तजनों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।

मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, उपमंत्री अनिल नारनौली सहित अमरेंद्र, अलका, अभिषेक, पलक और अर्पना सिन्हा ने मिलकर श्री श्याम भोग का भजन गायन करते हुए आयोजन की शुरुआत की। इस दौरान “आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी, रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी” के गगनभेदी कीर्तन में भक्तों ने स्वर मिलाकर मंदिर परिसर को भक्तिमय बना दिया।

भोग अर्पण में खाटूनरेश बजरंगबली, शिव परिवार, लड्डू गोपाल जी, शालिग्राम जी, गरुड़ जी और गुरुजनों को भोग लगाकर, उसे विशाल भंडारे के प्रसाद में सम्मिलित किया गया। कार्यक्रम की परंपरा के अनुसार, सिन्हा परिवार ने सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को भोग खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

भंडारा प्रारंभ होते ही श्री श्याम मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हरमू रोड भक्तों की लंबी कतारों से भर गया और “खाटूनरेश की जय” के जयघोषों से समूचा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब गया।

मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में प्रथम देव श्री गणेश जी की स्तुति के साथ प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया गया। भंडारे में इडली, वेजिटेबल उपमा, नारियल चटनी, केसरिया जलेबी, आमरस, टॉफी, बिस्किट और विशेष खीर चूरमा का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। श्याम मंदिर की परंपरा के अनुसार, खीर चूरमा को महाप्रसाद के रूप में सर्वप्रथम ठाकुर जी को अर्पित किया जाता है।

भोग अर्पण के पश्चात मंडल के वरिष्ठ सदस्य रतन शर्मा ने रांची गौशाला जाकर गौमाताओं को भोजन कराया — यह भी मंडल की एक महत्वपूर्ण सेवा परंपरा है।

भंडारे की शुद्धता और संपूर्ण आयोजन की व्यवस्था सुरेश सरावगी की निगरानी में की गई। इस विशाल आयोजन में महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, अमित सरावगी, राहुल मारू, रतन शर्मा, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, पवन केडिया, कमलेश सावा, दीपक अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, संकेत चौधरी, कौशल चौधरी, वेद भूषण जैन, रणधीर जायसवाल, मनोज खेतावत सहित 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने तन-मन से सहयोग दिया।

कार्यक्रम के अंत में मंडल मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि आगामी मंगलवार को श्री श्याम मंदिर में 152वां सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा।

श्री श्याम मंदिर में आयोजित हुआ 154वां भव्य श्री श्याम भंडारा, 2500 से अधिक भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद श्री श्याम मंदिर में आयोजित हुआ 154वां भव्य श्री श्याम भंडारा, 2500 से अधिक भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद Reviewed by PSA Live News on 7:05:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.