रांची। आम नागरिकों को अनावश्यक रूप से कार्यालय का चक्कर लगवाना अब भारी पड़ेगा। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कांके अंचल के एक कर्मचारी को शो-कॉज करने का आदेश दिया है। यह आदेश मालगुजारी रसीद में रकबा सुधार के एक आवेदन पर बार-बार कार्यालय बुलाए जाने की शिकायत पर दिया गया।
शिकायतकर्ता भूतपूर्व सैनिक शिवनंदन झा ने अपनी व्यथा जनता दरबार में रखी थी, जिसे उपायुक्त ने गंभीरता से लिया। उन्होंने अपर समाहर्त्ता को निर्देशित किया कि संबंधित कर्मचारी से जवाब-तलब किया जाए और भविष्य में आम जनता को अनावश्यक परेशान करने वाले कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त श्री भजन्त्री सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं से सीधे रूबरू हुए। दरबार में प्रमुखता से भू-राजस्व से संबंधित शिकायतें सामने आईं, जिन पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने राजस्व कर्मियों से अद्यतन जानकारी लेते हुए मौके पर ही दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने संबंधित अंचल अधिकारियों से फोन पर बात कर सभी आवेदनों की भौतिक जांच कर शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा।
इसके अतिरिक्त, रांची के लालपुर क्षेत्र स्थित प्राचीन जलमीनार के निकट नई जलमीनार के निर्माण तथा वारीपार्क के रखरखाव संबंधी शिकायतों पर भी विचार हुआ। उपायुक्त ने नगर निगम एवं पीएचईडी विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक, आईटीडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग तथा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: