रांची। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, रातु रोड द्वारा श्री गुरु अंगद देव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दिनांक 3 एवं 4 मई को दो दिवसीय महान गुरमत समागम का आयोजन किया गया है। इस धार्मिक समागम में देशभर से प्रसिद्ध रागी और कीर्तनी जत्थे हिस्सा ले रहे हैं।
समागम का पहला दीवान शनिवार, 3 मई को रात्रि 8:00 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग सभा द्वारा शबद गायन से होगी, जिसके उपरांत हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी संगत को गुरबाणी रस में सराबोर करेंगे। गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी इस मौके पर गुरबाणी की व्याख्या करेंगे।
इस अवसर पर सिख पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनी भाई कमलदीप सिंह जी (चंबा, हिमाचल प्रदेश) विशेष रूप से शामिल होंगे और रात 9:30 बजे से 11:00 बजे तक शबद कीर्तन करेंगे। दीवान के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी संगत के लिए परोसा जाएगा।
गुरु नानक सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि इस गुरमत समागम का दूसरा और अंतिम दीवान रविवार, 4 मई को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसके पश्चात लंगर का आयोजन रहेगा।
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में दो दिवसीय महान गुरमत समागम का आयोजन
Reviewed by PSA Live News
on
3:13:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: