ब्लॉग खोजें

विश्व पत्रकारिता दिवस हर उस व्यक्ति का दिन जो स्वतंत्र विचार, लोकतंत्र और मानवाधिकारों में रखता है विश्वास: संजय सर्राफ



रांची। 
झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने कहा है कि हर वर्ष 3 मई को विश्व पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। यह दिवस पत्रकारों की स्वतंत्रता, उनके अधिकारों की रक्षा, और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित करता है। यह दिन हमें स्मरण कराता है कि पत्रकारों को बिना डर या पक्षपात के सत्य को सामने लाने की आज़ादी होनी चाहिए। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1993 में इस दिवस की आधिकारिक घोषणा की गई थी, जबकि इसकी प्रेरणा 1991 में विंडहोक (नामीबिया) में अफ्रीकी पत्रकारों द्वारा पारित 'विंडहोक घोषणा' से मिली। इस घोषणा में स्वतंत्र, विविधतापूर्ण और स्वतंत्र प्रेस की मांग की गई थी। तब से लेकर आज तक, यह दिवस वैश्विक स्तर पर प्रेस की स्वतंत्रता और मीडिया कर्मियों की सुरक्षा के मुद्दे को उजागर करता है। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मानी जाती है। इसका कार्य है सत्ता की जवाबदेही तय करना, समाज में जागरूकता फैलाना और जनता की आवाज़ बनना। लेकिन आज के दौर में यह स्तंभ कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। कई देशों में पत्रकारों को सेंसरशिप, धमकियों, हिंसा और यहां तक कि जान से मारने जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है। रिपोर्टर्स विद आउट बॉर्डर्स द्वारा जारी प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भी कई देशों की स्थिति चिंताजनक है। भारत में भी पत्रकारिता की स्वतंत्रता को लेकर चिंता के स्वर उभरते रहे हैं। डिजिटल युग में जहां एक ओर सूचनाओं का विस्तार हुआ है, वहीं फेक न्यूज़, ट्रोलिंग और दबाव की राजनीति ने पत्रकारों के कार्य को और जटिल बना दिया है। ऐसे में प्रेस की नैतिकता, निष्पक्षता और निडरता को बनाए रखना बेहद आवश्यक हो गया है। इस दिवस पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम पत्रकारों की स्वतंत्रता का सम्मान करेंगे, उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे और एक ऐसी मीडिया संस्कृति को प्रोत्साहित करेंगे जो सत्य, न्याय और पारदर्शिता को बढ़ावा दे।

विश्व पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस केवल पत्रकारों का दिन नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति का दिन है जो स्वतंत्र विचार, लोकतंत्र और मानवाधिकारों में विश्वास रखता है।

विश्व पत्रकारिता दिवस हर उस व्यक्ति का दिन जो स्वतंत्र विचार, लोकतंत्र और मानवाधिकारों में रखता है विश्वास: संजय सर्राफ विश्व पत्रकारिता दिवस हर उस व्यक्ति का दिन जो स्वतंत्र विचार, लोकतंत्र और मानवाधिकारों में रखता है विश्वास: संजय सर्राफ Reviewed by PSA Live News on 6:51:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.