जेपीएससी परिणाम में देरी से नाराज अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन तेज, आयोग मुख्यालय के सामने लगाए 'रिजल्ट जारी करो' के नारे
रांची, 07 मई। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ग्यारहवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम में नौ महीने की देरी से नाराज अभ्यर्थियों ने बुधवार को रांची स्थित आयोग मुख्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने ‘रिजल्ट जारी करो’ के नारे लगाते हुए आयोग से जल्द से जल्द परिणाम प्रकाशित करने की मांग की।
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी काले और आसमानी रंग के मास्क पहनकर अपने गुस्से और निराशा को प्रतीकात्मक ढंग से प्रकट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक परीक्षा सम्पन्न हुए नौ महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक मुख्य परीक्षा के परिणाम की घोषणा नहीं की गई है। इस अनिश्चितता ने न केवल उनके भविष्य को अधर में डाल दिया है, बल्कि मानसिक तनाव भी बढ़ा दिया है।
'कैरियर अटका है, तैयारी अधर में है'
अभ्यर्थियों का कहना है कि जेपीएससी द्वारा परिणाम की प्रक्रिया में इस तरह की बार-बार देरी नई बात नहीं है, लेकिन इस बार उम्मीदवारों की सहनशीलता जवाब दे चुकी है। “हमने वर्षों की मेहनत और त्याग के बाद यह परीक्षा दी है। अब जबकि महीनों बीत चुके हैं, हम न आगे की तैयारी कर पा रहे हैं और न अन्य अवसरों की योजना,” एक अभ्यर्थी ने कहा।
आयोग की चुप्पी पर सवाल
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि जेपीएससी न तो कोई स्पष्ट सूचना दे रहा है और न ही परिणाम की संभावित तिथि बताई जा रही है। इस असमंजस की स्थिति में हजारों उम्मीदवारों का समय और मानसिक ऊर्जा दोनों ही व्यर्थ हो रहे हैं।
जल्द हो समाधान नहीं तो आंदोलन और उग्र होगा
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र परिणाम जारी नहीं किया गया तो आंदोलन को और व्यापक व उग्र रूप दिया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार से भी अपील की कि वह हस्तक्षेप कर प्रक्रिया को गति प्रदान करे और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाए।

कोई टिप्पणी नहीं: