अवैध अवरोध हटवाकर पूर्व सांसद ने दिलाई राहत, ट्रक मालिकों और चालकों ने जताया आभार
लोहरदगा। झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन, विमरला ने जानकारी दी है कि विमरला बॉक्साइट माइंस में ट्रकों के परिचालन पर पिछले दो दिनों से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से सड़क पर रोक लगा दी गई थी, जिससे ट्रक मालिकों, चालकों और उप-चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस गंभीर स्थिति से अवगत कराए जाने पर पूर्व राज्यसभा सांसद एवं एसोसिएशन के संरक्षक श्री धीरज प्रसाद साहू ने तुरंत हस्तक्षेप किया और प्रशासन के उच्च अधिकारियों से संवाद कर जाम हटवाया। उनके प्रयासों से ही मंगलवार रात्रि से माइंस में पुनः ट्रकों का संचालन शुरू हो पाया।
एसोसिएशन ने एक स्वर में कहा कि यदि माननीय श्री साहू जी ने तत्परता नहीं दिखाई होती, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। उनकी सक्रियता और संवेदनशीलता के लिए झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन, विमरला ने उन्हें हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है।
एकजुटता के लिए सभी का आभार:
एसोसिएशन ने इस अवसर पर झारखंड पठारी बॉक्साइट चंदवा ट्रक ऑनर एसोसिएशन और लोहरदगा-गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों, साथ ही इस आंदोलन में शामिल सभी ट्रक मालिकों, चालकों और सदस्यों के प्रति भी आभार प्रकट किया है, जिन्होंने संघर्ष के समय एकजुट होकर सहयोग किया।
एसोसिएशन ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आवश्यक होने पर संगठन पूरी मजबूती से खड़ा रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं: