रामगढ़ पुलिस ने अंतरजिला चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़, छह चोर गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवरात समेत कई सामान बरामद
रामगढ़, 18 मई 2025। पिछले कुछ महीनों से रामगढ़ जिले में लगातार हो रही चोरी और गृहभेदन की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) श्री परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में गठित इस टीम ने तकनीकी अनुसंधान और सटीक सूचना के आधार पर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करते हुए एक अंतरजिला चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में कुल 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए हैं।
CCTV फुटेज से खुली चोरों की पोल
बरकाकाना ओपी क्षेत्र में हुई एक चोरी की घटना के बाद प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफ के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों की पहचान शुरू की। चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (रजि. नं. JH 24J 0823) के मालिक की पहचान कुंदरिया बांध, कुज्जू निवासी प्रीस कुमार केशरी के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल प्रीस कुमार का बड़ा भाई संदीप कुमार केशरी चला रहा था। संदीप को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि वह खुद और उसके साथी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
गिरोह का नेटवर्क रांची, हजारीबाग और रामगढ़ तक फैला
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि गिरोह का मुख्य सरगना रांची में रहता है और गिरोह के सदस्य योजनाबद्ध तरीके से रांची, हजारीबाग और रामगढ़ के बंद पड़े घरों को निशाना बनाते हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए संदीप कुमार की निशानदेही पर कई स्थानों पर छापेमारी की गई और बाकी पांच अपराधियों को भी पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पते:
- जगेश्वर कुमार, उम्र 23 वर्ष, कुंदरिया बांध, कुज्जू
- अनुज कुमार, उम्र 24 वर्ष, मूल निवासी लुपुंग, जिला हजारीबाग
- राजीव कुमार, उम्र 22 वर्ष, कुज्जू बस्ती मुरपा
- कमर रजा, उम्र 22 वर्ष, करमा अंसारी मोहल्ला
- संदीप कुमार, उम्र 24 वर्ष, गीता सिनेमा के पीछे, कुज्जू
- सौरभ शर्मा, उम्र 23 वर्ष, शिवपुरी कॉलोनी, चटनिया बस्ती, कुज्जू
बरामद सामान:
- 06 मोबाइल फोन
- 01 सोने का लॉकेट
- 02 चांदी के सिक्के
- 01 नैकबैंड
- 01 ईयरबड
- 01 जोड़ा जूता
- 01 पेचकस
- 01 लोहे का शब्बल
- 01 मोटरसाइकिल
- 01 ग्राइंडर/कटर मशीन
- 06 अन्य कागजात
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:
- श्री परमेश्वर प्रसाद, SDPO, रामगढ़
- पु०नि० सुरेश लिण्डा, अंचल निरीक्षक, मांडू
- पु०नि० रजत कुमार, तकनीकी प्रभारी, रामगढ़
- पु०अ०नि० दीपक कुमार, प्रभारी, वेस्ट बोकारो ओपी
- पु०अ०नि० आशुतोष कुमार सिंह, प्रभारी, कुज्जू ओपी
- पु०अ०नि० सदानंद कुमार, थाना प्रभारी, मांडू
- पु०अ०नि० आशिष कुमार गौतम, कुज्जू ओपी
- पु०अ०नि० अभिनव कुमार, कुज्जू ओपी
- स०अ०नि० शहनवाज खाँ, बरकाकाना ओपी
- कुज्जू ओपी सशस्त्र बल के सदस्य
कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध मांडू थाना (कुज्जू ओपी) में कांड संख्या 126/25, दिनांक 18.05.2025 के तहत धारा-317 (4)/317(1)/112(2)/3(5)/61(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
रामगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है और आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: