रांची। टाइनी टोट्स किड्स एवं हायर सेकंडरी स्कूल चटकपुर के तत्वावधान में सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा नगर चटकपुर रोड से सुबह 6 बजे शुरू हुई। छात्र छत्राओं और स्कूल के सभी स्टाफ ने नारों और साथ देशभक्ति के गीतों के साथ3 घण्टे की यात्रा सम्पन्न हुई। सभी हाथों में तिरंगा एवं फ़ौज की हौसला अफजाई हेतु तख्ती लेकर चल रहे थे । तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय और वंदे मातरम् और भारतीय सेना जिंदाबाद के जयकारे लगाए गए।
इस यात्रा से चकपुर पंचायत के लोग खुशी खुशी साथ देते व वीडियो फ़ोटो बनाते दिखे। ऐसे आयोजनों से बच्चों में देश भक्ति की भाव एवं जज्बा का संचरण होता है। निदेशक कुमुद झा, सुबोध कुमार, रवि रंजन, विकाश कुमार, मालती, आरती, प्रणीता , मनीषा सहित सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।
सैनिकों के सम्मान में निकाला गया तिरंगा यात्रा
Reviewed by PSA Live News
on
9:00:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: