अग्रवाल सभा महिला समिति द्वारा महिलाओं को उद्यमिता का मंच, विविध सांस्कृतिक झलकियों का भी मिलेगा आनंद
रांची। अग्रवाल सभा महिला समिति के तत्वावधान में 9 जुलाई से 11 जुलाई तक रांची स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय 'सावन महोत्सव' का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव में पारंपरिक सांस्कृतिक रंग के साथ महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से विविध स्टॉल और कलात्मक प्रस्तुतियाँ लगाई जाएंगी।
कार्यक्रम की संयोजिका अलका सरावगी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला समिति विगत 25 वर्षों से सावन महोत्सव के माध्यम से स्थानीय एवं विभिन्न राज्यों की महिला उद्यमियों को एक साझा मंच प्रदान करती आ रही है। इस वर्ष भी मेले में कई नवीन और आकर्षक उत्पादों की भरमार रहेगी।
क्या होगा खास:
- हस्तशिल्प एवं कलाकृतियाँ: देश के विभिन्न राज्यों से लाई गई कलात्मक वस्तुएँ एवं परंपरागत शिल्प।
- फैशन और परिधान: नवीनतम डिज़ाइन की राखियाँ, सलवार-सूट, कलात्मक साड़ियाँ, बेडशीट आदि।
- घरेलू स्वाद: स्पेशल अचार, पापड़, मुरब्बा व अन्य पारंपरिक घरेलू उत्पाद।
- खास महिलाओं के लिए: यह मेला पूरी तरह महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिए आयोजित किया गया है।
प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर का विमोचन
महोत्सव के प्रचार के लिए 1 जुलाई को अग्रसेन भवन सभागार में पोस्टर विमोचन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के मंत्री अनिल कुमार, वरिष्ठ सदस्य रामाशंकर बगड़िया सहित महिला समिति की सक्रिय सदस्याएं उपस्थित रहीं।
विमोचन समारोह में समिति की प्रमुख महिलाओं – गीता डालमिया, नैना मोर, मधु शराफ, रीना सुरेखा, उर्मिला पड़िया, बबीता नारसरिया, प्रीति पोद्दार, प्रीति बांका, सीमा पोद्दार, शोभा हेतमसरिया, सरिता मोदी, छाया अग्रवाल, सुनीता सराओगी, मीरा टिंबरेवाल, सीमा टाटिया, जया बिजावत आदि – ने कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों को साझा किया।
इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य लोकल महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर देना है, साथ ही संस्कृति और परंपरा को एक नए रूप में प्रस्तुत करना भी इसका अभिन्न हिस्सा है।

कोई टिप्पणी नहीं: