ब्लॉग खोजें

राष्ट्रीय सनातन युवा मंच ने श्रावण मास के तृतीय सोमवार पर सेवा शिविर लगाकर रचा नया कीर्तिमान


रांची। श्रावण मास के पावन अवसर पर राष्ट्रीय सनातन युवा मंच द्वारा तृतीय सोमवार को भव्य पूजा-अर्चना और सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रांची स्थित ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर सुबह 3:30 बजे से 10:30 बजे तक चला।

इस सेवा शिविर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। संस्था की ओर से भक्तों को बेलपत्र, भांग, पुष्प, अगरबत्ती और दूध का वितरण किया गया। खास बात यह रही कि संस्था ने 361 लीटर दूध का वितरण कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया।

कार्यक्रम में रांची के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री सी.पी. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं समाजसेवी रमेश सिंह (बड़े भैया), रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यसमिति सदस्य मुनचुन राय, वार्ड नंबर 27 के निवर्तमान पार्षद ओम प्रकाश, वार्ड नंबर 28 के पार्षद एवं भाजपा नेता राहुल चौधरी, वार्ड नंबर 20 के निवर्तमान पार्षद सुनील यादव (मामा जी), एम.टी. क्लब के अध्यक्ष अमित सिंह, मदर टेरेसा स्कूल के संस्थापक एवं ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष चंदन सिंह, आजसू युवा नेत्री ज्योत्स्ना केरकेट्टा, मजदूर यूनियन के अध्यक्ष ललित ओझा, भाजपा नेता एवं समाजसेवी निशांत यादव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश मुक्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के.के. गुप्ता, भाजपा रांची महानगर मंत्री पूनम जायसवाल, हिन्दू जागरण मंच के उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, झारखंड के उभरते गायक ऋषभ सिंह, भाजपा नेता प्रदीप वर्मा और उमेश वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष करण कर्मकार ने बताया कि संस्था निरंतर धार्मिक एवं सामाजिक सेवा कार्यों में सक्रिय रहती है और श्रावण मास के पावन अवसर पर यह शिविर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जितेंद्र यादव, संजू यादव, राहुल कुमार, रूबी जायसवाल, बुद्धेश्वर, विशाल वर्मा, देव प्रकाश सहित बड़ी संख्या में सेवक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राष्ट्रीय सनातन युवा मंच ने श्रावण मास के तृतीय सोमवार पर सेवा शिविर लगाकर रचा नया कीर्तिमान राष्ट्रीय सनातन युवा मंच ने श्रावण मास के तृतीय सोमवार पर सेवा शिविर लगाकर रचा नया कीर्तिमान Reviewed by PSA Live News on 8:34:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.