ब्लॉग खोजें

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां चरम पर, अलबर्ट एक्का चौक बनेगा भक्ति और उत्सव का संगम


राँची। 
राँची का प्रसिद्ध अलबर्ट एक्का चौक इस बार फिर भक्ति, उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर होने जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में 16 और 17 अगस्त को दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा।

समिति के अनुसार, महोत्सव का उद्घाटन राज्यपाल श्री संतोष गंगवार के कर-कमलों द्वारा 16 अगस्त को शाम 4 बजे होगा। उद्घाटन समारोह के साथ ही शहर में भक्ति और सांस्कृतिक झलक बिखेरने वाली झांकियों का आगाज होगा।

पहला दिन – झांकियां और बाल गोपाल प्रतियोगिता

उद्घाटन के बाद बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 5 से 10 वर्ष आयु वर्ग के नन्हें प्रतिभागी भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का जीवंत चित्रण करेंगे। इस अवसर पर शहर की सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संस्थाओं द्वारा सजाई गई भव्य झांकियों का शुभारंभ भी होगा।
शाम को पुरुष गोविंदा टीमों के बीच मटकी फोड़ प्रतियोगिता का रोमांच देखने को मिलेगा, जिसमें प्रतिभागियों के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।

दूसरा दिन – दही हांडी प्रतियोगिता का रोमांच

17 अगस्त को महोत्सव का मुख्य आकर्षण ‘नमो दही हांडी प्रतियोगिता’ होगी। इसमें पुरुष गोविंदा वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार ₹1,00,001 और द्वितीय पुरस्कार ₹41,000 तय किया गया है।
वहीं महिला गोविंदा वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार ₹51,000 और द्वितीय पुरस्कार ₹21,000 रखा गया है।

भक्ति, संस्कृति और सामाजिक एकता का संगम

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट करना है, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर, पारंपरिक खेल और सामाजिक एकता को भी बढ़ावा देना है। महोत्सव में शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और दर्शकों के पहुंचने की संभावना है।
इसके लिए सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और मंच की सजावट से लेकर प्रतिभागियों के पंजीकरण तक सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

अलबर्ट एक्का चौक पर इस दौरान श्रीकृष्ण भजन संध्या, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, और सजावटी रोशनी से पूरा माहौल उत्सवमय होगा। समिति ने सभी राँचीवासियों से इस महोत्सव में शामिल होकर भक्ति और आनंद का अनुभव करने की अपील की है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां चरम पर, अलबर्ट एक्का चौक बनेगा भक्ति और उत्सव का संगम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां चरम पर, अलबर्ट एक्का चौक बनेगा भक्ति और उत्सव का संगम Reviewed by PSA Live News on 10:29:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.