राँची में परिवहन व्यवस्था सुधार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक, प्रेसर हॉर्न और अवैध बोर्ड पर सख्त प्रतिबंध
राँची। जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) राँची, श्री अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय ब्लॉक-ए सभागार में झारखण्ड बस ऑनर्स एसोसिएशन, राँची जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन, राँची जिला ऑटो एसोसिएशन तथा टूर एवं ट्रैवल्स एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, पुलिस यातायात उपाधीक्षक सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य राँची की यातायात व्यवस्था को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और जनहित के अनुरूप बनाना था। इसमें परिवहन व्यवस्था से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक के प्रमुख निर्णय
1. प्रेसर हॉर्न पर पूर्ण प्रतिबंध
डीटीओ राँची ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रकार के वाहनों से प्रेसर हॉर्न तुरंत हटाए जाएं। पुलिस यातायात उपाधीक्षक ने चेतावनी दी कि नियम का उल्लंघन करने पर वाहन मालिकों और चालकों पर सख्त कार्रवाई होगी।
2. स्कूल बसों में सुरक्षा मानक अनिवार्य
स्कूल बसों में अग्निशमन यंत्र, प्राथमिक चिकित्सा किट, सीट बेल्ट, स्पीड गवर्नर और अन्य अनिवार्य सुरक्षा उपकरण सुनिश्चित करना सभी स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी।
3. ओवरलोडिंग और अवैध काला फिल्म पर रोक
- ऑटो रिक्शा में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियों को ले जाने पर कार्रवाई होगी।
- वाहनों में काला शीशा (ब्लैक फिल्म) और अनधिकृत बोर्ड का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
4. यातायात जागरूकता और ड्रेस कोड
सभी चालकों के लिए यातायात नियमों और सुरक्षा मानकों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही, सभी चालकों को निर्धारित ड्रेस कोड और आई-कार्ड पहनना अनिवार्य किया गया।
5. टैक्स और परमिट अनुपालन
डीटीओ ने स्पष्ट किया कि बकाया कर वाले वाहनों का टैक्स हर हाल में वसूला जाएगा। साथ ही सभी वाणिज्यिक वाहनों के लिए वैध परमिट प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने पर बल
बैठक में राँची शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने, अवैध पार्किंग पर नियंत्रण, और यातायात नियमों के पालन को लेकर ठोस पहल पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने कहा कि सभी हितधारकों के सहयोग से ही राँची की परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित और नियमों के अनुरूप बनाया जा सकता है।
डीटीओ राँची श्री अखिलेश कुमार ने कहा:
"सभी वाहन मालिक, संचालक और चालक यातायात नियमों का पालन करें। सुरक्षा मानकों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बैठक राँची की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित और जनहितकारी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"

कोई टिप्पणी नहीं: